Tata Tech Listing : टाटा टेक के शेयर की धमाकेदार एंट्री, एक ही झटके में तीन गुना हुआ पैसा

Tata Tech Listing: जिस किसी को भी टाटा टेक के शेयर अलॉट हुए हैं उसे आज हर शेयर पर लगभग दोगुने से ज्यादा का लाभ हुआ है। टाटा की किसी कंपनी द्वारा यह लगभग 20 साल में पहली बार लाया गया आईपीओ था,

  •  
  • Publish Date - November 30, 2023 / 03:52 PM IST,
    Updated On - November 30, 2023 / 03:54 PM IST

Tata Tech Listing:  नई दिल्ली। आज यानी 30 नवंबर को टाटा टेक के शेयर मार्केट में लिस्ट हो गए हैं, दोनों प्रमुख सूचकांकों पर शेयरों की लिस्टिंग हुई है, एनएसई और बीएसई दोनों पर ही टाटा टेक 140 फीसदी के प्रीमियम के साथ 1200 रुपये पर लिस्ट हुआ है। जिस किसी को भी टाटा टेक के शेयर अलॉट हुए हैं उसे आज हर शेयर पर लगभग दोगुने से ज्यादा का लाभ हुआ है। टाटा की किसी कंपनी द्वारा यह लगभग 20 साल में पहली बार लाया गया आईपीओ था, इसका लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे थे।

read more: Gwalior News : युवती ने किले से लगाई छलांग, गंभीर हालत में ले जाय गया इलाज के लिए

शुरुआती कारोबार में शेयर 1400 रुपये तक पुहंच गए, इसका आशय यह हुआ कि हर शेयर पर लगभग तिगुना मुनाफा निवेशकों को मिल रहा था, टाटा टेक के शेयरों की जबरदस्त लिस्टिंग का अनुमान पहले से ही था, जिस तरह से ग्रे मार्केट में टाटा टेक को रिस्पॉन्स मिल रहा था इससे ही स्पस्ट हो गया था कि टाटा टेक के शेयर धमाकेदार ओपनिंग करने वाले हैं।

बता दें कि टाटा टेक के आईपीओ को बहुत ही अच्छा रिस्पॉन्स मिला था, आईपीओ को करीब 70 गुना सब्सक्राइब किया गया था, इसमें खुदरा निवेशकों के लिए आरक्षित हिस्सा 16.50 गुना, एनआईआई के लिए आरक्षित हिस्सा 62.11 गुना और क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए आरक्षित हिस्सा 203 गुना सब्सक्राइब हुआ था। टाटा टेक ने आईपीओ के जरिए 4,50,29,207 शेयरों के लिए बोलियां मांगी थीं जबकि बोलियां प्राप्त 3,12,64,91,340 शेयरों के लिए हुईंं

read more: साल खत्म होने के ठीक पांच दिन पहले जागेगी इन राशियों की सोई हुई किस्मत, मिलेगा शुभ समाचार, आय में वृद्धि के प्रबल योग

अब आगे क्या करें निवेशक?

अब आगे जिन निवेशकों को भी शेयर अलॉट हुए हैं उनके मन में ये सवाल उठ रहें होंगे कि क्या यहां से लाभ बनाकर निकल जाना चाहिए या फिर लंबे समय तक रुकना चाहिए,विशेषज्ञों की मानें तो इस शेयर को लेकर अतिउत्साह की स्थिति है और इसमें बहुत ज्यादा उतार-चढ़ाव की आशंका है, ऐसे में इस शेयर से 3-6 महीने की दूरी बनाना ज्यादा उचित होगा।