टाटा स्टील के सीईओ नरेंद्रन आईआईटी-खड़गपुर के संचालन मंडल के चेयरपर्सन नियुक्त

टाटा स्टील के सीईओ नरेंद्रन आईआईटी-खड़गपुर के संचालन मंडल के चेयरपर्सन नियुक्त

टाटा स्टील के सीईओ नरेंद्रन आईआईटी-खड़गपुर के संचालन मंडल के चेयरपर्सन नियुक्त
Modified Date: August 30, 2023 / 10:22 am IST
Published Date: August 30, 2023 10:22 am IST

कोलकाता, 30 अगस्त (भाषा) टाटा स्टील लिमिटेड के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) और प्रबंध निदेशक टी वी नरेंद्रन को भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान-खड़गपुर (आईआईटी-खड़गपुर) के संचालन मंडल का नया चेयरपर्सन नियुक्त किया गया है।

आईआईटी-खड़गपुर के निदेशक वी के तिवारी ने कहा कि तकनीकी और औद्योगिक क्षेत्र के दिग्गज नरेंद्रन समाज की जरूरतों को समझते हैं और वह जानते हैं कि एक तकनीकी संस्थान के साथ उद्योग-अकादमिक एकीकरण का व्यावहारिक प्रभाव क्या होगा।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हम आईआईटी-खड़गपुर के संचालन मंडल में नए चेयरपर्सन टी वी नरेंद्रन का स्वागत करते हैं।’’

 ⁠

उन्होंने कहा, ‘‘हमें इस संस्थान को भविष्य की आकांक्षाओं के लिए नया आकार देने में उनके सक्षम मार्गदर्शन, रचनात्मक विचारों और प्रोत्साहन से मदद मिलेगी।’’

बयान में कहा गया है कि नरेंद्रन के पास खनन और धातु उद्योग का 34 साल से अधिक का अनुभव है। वह एनआईटी-त्रिची से मैकेनिकल इंजीनियर और भारतीय प्रबंध संस्थान-कलकत्ता (आईआईएम-कलकत्ता) से एमबीए हैं।

भाषा अजय अजय

अजय


लेखक के बारे में