टाटा पावर का शुद्ध लाभ दूसरी तिमाही में आठ प्रतिशत बढ़कर 1,093 करोड़ रुपये पर |

टाटा पावर का शुद्ध लाभ दूसरी तिमाही में आठ प्रतिशत बढ़कर 1,093 करोड़ रुपये पर

टाटा पावर का शुद्ध लाभ दूसरी तिमाही में आठ प्रतिशत बढ़कर 1,093 करोड़ रुपये पर

:   Modified Date:  October 30, 2024 / 06:41 PM IST, Published Date : October 30, 2024/6:41 pm IST

नयी दिल्ली, 30 अक्टूबर (भाषा) निजी क्षेत्र की प्रमुख बिजली कंपनी टाटा पावर का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही में करीब आठ प्रतिशत बढ़कर 1,093.08 करोड़ रुपये रहा है। मुख्य रूप से आय बढ़ने से कंपनी का लाभ बढ़ा है।

कंपनी ने बुधवार को शेयर बाजार यह जानकारी दी। इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में कंपनी ने 1,017.41 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।

टाटा पावर की कुल आय आलोच्य तिमाही में बढ़कर 16,210.80 करोड़ रुपये रही जो एक साल पहले 2023-24 की जुलाई-सितंबर तिमाही में 16,029.54 करोड़ रुपये थी।

टाटा पावर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) और प्रबंध निदेशक प्रवीर सिन्हा ने कहा, ‘‘हमारे उत्पादन, पारेषण और वितरण तथा नवीकरणीय कारोबार में वृद्धि की गति लगातार जारी है…तिमाही के दौरान सभी कारोबारी खंडों ने उल्लेखनीय रूप से अच्छा प्रदर्शन किया है। इससे लगातार 20वीं तिमाही में कंपनी ने शुद्ध लाभ दर्ज किया है।’’

सिन्हा ने कहा, ‘‘तिमाही के दौरान तमिलनाडु में दो गीगावाट क्षमता की सेल उत्पादन इकाई के चालू होने के साथ 4.3 गीगावाट क्षमता की सेल और मॉड्यूल विनिर्माण क्षमता पर काम तेजी से आगे बढ़ रहा है। सेल बनाने का संयंत्र अगले महीने तक पूरी क्षमता को हासिल कर लेगा।’’

उन्होंने कहा कि 4.3 गीगावाट क्षमता का सौर मॉड्यूल संयंत्र पहले से ही पूरी तरह से चालू है। इससे टाटा पावर सौर विनिर्माण के क्षेत्र में अगुवा बन गया है।

सिन्हा ने कहा, ‘‘हम चालू वित्त वर्ष के लिए अपने पूंजीगत व्यय की योजना पर आगे बढ़ रहे हैं। कुल 20,000 करोड़ रुपये में से पहली छमाही (अप्रैल-सितंबर) के दौरान 9,100 करोड़ रुपये खर्च किये गये हैं…।’’

टाटा पावर की कुल क्षमता 15.2 गीगावाट (एक गीगावाट बराबर 1,000 मेगावाट) है। कंपनी नवीकरणीय और परंपरागत ऊर्जा से लेकर पारेषण, वितरण, ट्रेडिंग, भंडारण समाधान के साथ सौर सेल तथा मॉड्यूल विनिर्माण से जुड़ी है।

भाषा रमण अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)