टाटा मोटर्स एक जुलाई से वाणिज्यिक वाहनों के दाम दो प्रतिशत तक बढ़ाएगी

टाटा मोटर्स एक जुलाई से वाणिज्यिक वाहनों के दाम दो प्रतिशत तक बढ़ाएगी

  •  
  • Publish Date - June 19, 2024 / 01:04 PM IST,
    Updated On - June 19, 2024 / 01:04 PM IST

नयी दिल्ली, 19 जून (भाषा) टाटा मोटर्स ने जिंस कीमतों में बढ़ोतरी के मद्देनजर एक जुलाई, 2024 से अपने वाणिज्यिक वाहनों के दाम दो प्रतिशत तक बढ़ाने की घोषणा की है।

टाटा मोटर्स ने बुधवार को बयान में कहा, ‘‘कीमतों में बढ़ोतरी वाणिज्यिक वाहनों की पूरी श्रृंखला पर लागू होगी। यह अलग-अलग मॉडल और संस्करण के हिसाब से भिन्न होगी।’’

इस साल की शुरुआत में कंपनी ने उत्पादन लागत में बढ़ोतरी की वजह से एक अप्रैल, 2024 से कीमतों में दो प्रतिशत वृद्धि की घोषणा की थी।

टाटा मोटर्स देश की प्रमुख वाणिज्यिक वाहन विनिर्माता कंपनी है। यह ट्रक, बस और अन्य वाणिज्यिक वाहनों का विनिर्माण करती है।

भाषा अजय अजय

अजय