नयी दिल्ली, एक दिसंबर (भाषा) टाटा मोटर्स लिमिटेड की नवंबर में कुल बिक्री मामूली बढ़कर 74,753 इकाई हो गई, जो पिछले साल इसी महीने में 74,172 इकाई थी।
टाटा मोटर्स ने रविवार को एक बयान में कहा कि पिछले महीने कुल घरेलू बिक्री एक प्रतिशत बढ़कर 73,246 इकाई हो गई, जबकि नवंबर, 2023 में यह 72,647 इकाई थी।
बयान के अनुसार, इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) सहित कुल यात्री वाहन (पीवी) की बिक्री नवंबर में दो प्रतिशत बढ़कर 47,117 इकाई रही, जो एक साल पहले इसी महीने में 46,143 इकाई थी।
इसी तरह, ईवी सहित घरेलू पीवी की बिक्री दो प्रतिशत बढ़कर 47,063 इकाई रही, जो नवंबर, 2023 में 46,068 इकाई थी।
पिछले महीने कुल वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री एक प्रतिशत घटकर 27,636 इकाई रह गई, जो पिछले वर्ष इसी अवधि में 28,029 इकाई थी।
भाषा अनुराग पाण्डेय
पाण्डेय
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
हुंदै की बिक्री नवंबर में सात प्रतिशत गिरी
48 mins ago