टाटा मोटर्स समूह की वैश्विक थोक बिक्री दूसरी तिमाही में 11 प्रतिशत घटकर 3,04,189 इकाई

टाटा मोटर्स समूह की वैश्विक थोक बिक्री दूसरी तिमाही में 11 प्रतिशत घटकर 3,04,189 इकाई

  •  
  • Publish Date - October 8, 2024 / 04:36 PM IST,
    Updated On - October 8, 2024 / 04:36 PM IST

नयी दिल्ली, आठ अक्टूबर (भाषा) टाटा मोटर्स की चालू वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही में थोक बिक्री सालाना आधार पर 11 प्रतिशत घटकर 3,04,189 इकाई रही है। इसमें जगुआर लैंड रोवर (जेएलआर) के आंकड़े भी शामिल हैं।

कंपनी ने बयान में कहा, वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही में टाटा मोटर्स के यात्री वाहनों की वैश्विक थोक बिक्री 1,30,753 इकाई रही, जो वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी तिमाही की तुलना में छह प्रतिशत कम है।

इसी तरह, जगुआर लैंड रोवर की वैश्विक थोक बिक्री 87,303 इकाई रही, जो पिछले साल की समान अवधि से 10 प्रतिशत कम है।

कंपनी के अनुसार, समीक्षाधीन तिमाही में जगुआर की थोक बिक्री 5,961 इकाई और लैंड रोवर की थोक बिक्री 81,342 इकाई रही।

टाटा मोटर्स ने कहा, वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही में उसके सभी वाणिज्यिक वाहनों और टाटा देवू रेंज की वैश्विक थोक बिक्री सालाना आधार पर 19 प्रतिशत घटकर 86,133 इकाई रही।

भाषा निहारिका अजय

अजय