टाटा मोटर्स समूह की वैश्विक बिक्री तीसरी तिमाही में एक प्रतिशत बढ़कर 3,41,791 इकाई |

टाटा मोटर्स समूह की वैश्विक बिक्री तीसरी तिमाही में एक प्रतिशत बढ़कर 3,41,791 इकाई

टाटा मोटर्स समूह की वैश्विक बिक्री तीसरी तिमाही में एक प्रतिशत बढ़कर 3,41,791 इकाई

Edited By :  
Modified Date: January 9, 2025 / 02:41 PM IST
,
Published Date: January 9, 2025 2:41 pm IST

नयी दिल्ली, नौ जनवरी (भाषा) टाटा मोटर्स की वैश्विक स्तर पर थोक बिक्री अक्टूबर-दिसंबर, 2024 की तिमाही में एक प्रतिशत बढ़कर 3,41,791 इकाई पर पहुंच गई। इसमें ब्रिटिश इकाई जगुआर लैंड रोवर (जेएलआर) की बिक्री का आंकड़ा भी शामिल है।

टाटा मोटर्स ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया, वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी (अक्टूबर-दिसंबर) तिमाही में इलेक्ट्रिक वाहनों सहित उसकी यात्री वाहनों की वैश्विक थोक बिक्री 1,39,829 इकाई रही, जो वित्त वर्ष 2023-24 की तीसरी तिमाही की तुलना में एक प्रतिशत अधिक है।

जगुआर लैंड रोवर के लिए सीजेएलआर (चीन में जेएलआर तथा चेरी ऑटोमोबाइल्स के बीच एक संयुक्त उद्यम) के अलावा वैश्विक थोक बिक्री सालाना आधार पर तीन प्रतिशत अधिक 1,04,427 इकाई रही।

कंपनी ने कहा कि समीक्षाधीन तिमाही में जगुआर की थोक बिक्री 5,604 इकाई और लैंड रोवर की थोक बिक्री 98,823 इकाई रही।

इसमें कहा गया, वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही में टाटा मोटर्स के सभी वाणिज्यिक वाहनों और टाटा देवू रेंज की वैश्विक थोक बिक्री सालाना आधार पर एक प्रतिशत बढ़कर 97,535 इकाई रही।

भाषा निहारिका अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers