टाटा मोटर्स ने एलट्रोज डीसीए की बुकिंग शुरू की, जानिए क्या है इस नयी प्रीमियम हैचबैक कार की खासियत

घरेलू वाहन विनिर्माता टाटा मोटर्स ने अपनी नयी प्रीमियम हैचबैक कार एलट्रोज के दो क्लच वाले ऑटोमैटिक डीसीए संस्करण की बुकिंग शुरू कर दी है। Tata Motors begins bookings for Altroz DCA

  •  
  • Publish Date - March 2, 2022 / 09:04 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:51 PM IST

नयी दिल्ली, 2 मार्च । Tata Motors Altroz DCA: घरेलू वाहन विनिर्माता टाटा मोटर्स ने अपनी नयी प्रीमियम हैचबैक कार एलट्रोज के दो क्लच वाले ऑटोमैटिक डीसीए संस्करण की बुकिंग शुरू कर दी है।

read more: valentine day : शरीर के इन 7 जगहों पर Kiss करने का क्या है मतलब, हर किस का है अलग अर्थ…जानें

टाटा मोटर्स ने बुधवार को एक बयान में कहा कि एलट्रोज डीसीए के लिए बुकिंग कंपनी के सभी अधिकृत डीलरशिप केंद्रों पर 21,000 रुपये की राशि के साथ की जा सकती है। इसकी आपूर्ति मार्च के मध्य से शुरू होगी।

read more: valentine day : शरीर के इन 7 जगहों पर Kiss करने का क्या है मतलब, हर किस का है अलग अर्थ…जानें

कंपनी के अनुसार एलट्रोज का नया संस्करण एक्सटी, एक्सजेड और एक्सजेडप्लस जैसे तीन मॉडल में उपलब्ध होगा। इसमें 1.2 लीटर का इंजन दिया गया है।