नयी दिल्ली, 22 जनवरी (भाषा) टाटा समूह की कंपनी टाटा कम्युनिकेशंस का एकीकृत शुद्ध लाभ दिसंबर तिमाही में कई गुना बढ़कर 257 करोड़ रुपये हो गया।
कंपनी ने बुधवार को अक्टूबर-दिसंबर 2024 तिमाही के नतीजे जारी करते हुए कहा कि एक साल पहले की समान तिमाही में उसका लाभ 45 करोड़ रुपये था।
टाटा समूह की यह कंपनी अगली पीढ़ी की कनेक्टिविटी सुविधा, क्लाउड होस्टिंग, सुरक्षा समाधान और मीडिया सेवाएं मुहैया कराती है।
वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही में कंपनी का सकल राजस्व 5,798 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही से 2.9 प्रतिशत अधिक है।
टाटा कम्युनिकेशंस के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी ए एस लक्ष्मीनारायणन ने कहा कि वह प्रौद्योगिकी परिवर्तनों और एआई एवं अन्य प्रौद्योगिकी पहलों का लाभ उठाने की कंपनियों की जरूरत को देखते हुए कारोबारी संभावनाओं को लेकर आशावादी हैं।
लक्ष्मीनारायणन ने कहा, ‘‘तीसरी तिमाही डिजिटल राजस्व में मजबूत वृद्धि, बेहतर मार्जिन और बढ़े हुए मुक्त नकद प्रवाह के साथ संतोषजनक रही है। हम अनुषंगी कंपनियों की समीक्षा में भी अच्छी तरह आगे बढ़ रहे हैं।’’
कंपनी ने बताया कि अक्टूबर-दिसंबर 2023 की तिमाही में उसे 45 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ आयकर के लिए 185 करोड़ रुपये के एकमुश्त प्रावधान के बाद हुआ था।
भाषा राजेश राजेश रमण प्रेम
प्रेम