Tata became the new owner of Air India, bought the most by earring, the government put the final seal

टाटा बना एयर इंडिया का नया मालिक, सबसे ज्यादा बोली लगाकर खरीदा, सरकार ने लगाई फाइनल मुहर

Tata became the new owner of Air India, bought the most by earring, the government put the final seal

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:15 PM IST
,
Published Date: October 1, 2021 12:15 pm IST

नई दिल्ली। घाटे में चल रही एयर इंडिया का अब टाटा संस नया मालिक बन गया है। टाटा ने सरकारी विमानन कंपनी एयर इंडिया के लिए बोली जीत ली है। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार, अब टाटा ग्रुप एयर इंडिया का नया मालिक होगा।

पढ़ें- मोबाइल से मिनटों में बनाए डिजिटल हेल्थ कार्ड, मोदी सरकार की इस योजना के कई फायदे.. जानिए

रिपोर्ट में कहा गया है कि मंत्रियों के एक पैनल ने एयरलाइन के अधिग्रहण के प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया है। आने वाले दिनों में एक आधिकारिक घोषणा की उम्मीद है।

पढ़ें- शाम के वक्त घर के बाहर बैठी थी बुजुर्ग, पीछे घात लगाए बैठा था तेंदुआ.. हमले का वीडियो वायरल

एयर इंडिया के लिए टाटा ग्रुप और स्पाइसजेट के अजय सिंह ने बोली लगाई थी। रिपोर्ट के मुताबिक सरकार इसकी घोषणा जल्द कर सकती है. दिसंबर तक टाटा को एयर इंडिया का मालिकाना हक मिल सकता है। आपको बता दें कि जेआरडी टाटा ने 1932 में टाटा एयरलाइंस की स्थापना की थी।

पढ़ें- सुकन्या समृद्धि, पीपीएफ जैसी योजनाओं पर सरकार का फैसला आया, ब्याज दरों में क्या किया गया बदलाव.. जानिए 

दूसरे विश्व युद्ध के वक्त विमान सेवाएं रोक दी गई थीं, जब फिर से विमान सेवाएं बहाल हुईं तो 29 जुलाई 1946 को टाटा एयरलाइंस का नाम बदलकर उसका नाम एयर इंडिया लिमिटेड कर दिया गया।

पढ़ें- स्कूल के अंदर ताबड़तोड़ फायरिंग, 1 छात्र गंभीर रूप से घायल.. घटना के बाद स्कूल को किया गया बंद

आजादी के बाद 1947 में एयर इंडिया की 49 फीसदी भागीदारी सरकार ने ले ली थी. 1953 में इसका राष्ट्रीयकरण हो गया।

 

 
Flowers