मोरक्को के सशस्त्र बलों के लिए पहिएदार बख्तरबंद प्लेटफॉर्म बनाएगी टीएएसएल

मोरक्को के सशस्त्र बलों के लिए पहिएदार बख्तरबंद प्लेटफॉर्म बनाएगी टीएएसएल

  •  
  • Publish Date - September 30, 2024 / 06:39 PM IST,
    Updated On - September 30, 2024 / 06:39 PM IST

नयी दिल्ली, 30 सितंबर (भाषा) टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स लिमिटेड (टीएएसएल) ने सोमवार को पहिएदार बख्तरबंद प्लेटफॉर्म बनाने के लिए मोरक्को के रॉयल सशस्त्र बलों के साथ रणनीतिक साझेदारी करने की घोषणा की।

कंपनी को उम्मीद है कि इस समझौते के साथ ही अन्य अफ्रीकी देशों में ऐसे ही उपक्रमों की तलाश करने में उसे मदद मिलेगी।

यह मोरक्को का पहला बड़ा रक्षा विनिर्माण संयंत्र होगा और भारत के बाहर किसी भारतीय रक्षा मूल उपकरण विनिर्माता की पहली उत्पादन इकाई होगी।

टीएएसएल ने कहा कि उसकी स्थानीय इकाई मोरक्को और संभावित रूप से अफ्रीका के अन्य देशों के लिए विशेष वाहन प्रणालियों का उल्लेखनीय संख्या में उत्पादन करेगी।

कंपनी ने एक बयान में कहा, ”टीएएसएल प्लेटफॉर्म 8 गुणा 8 को टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स और टाटा मोटर्स ने डीआरडीओ (रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन) के साथ मिलकर विकसित किया है। इस तरह यह भारतीय निजी और सरकारी क्षेत्र की साझेदारी का एक सफल उदाहरण है।”

भाषा पाण्डेय रमण

रमण