नयी दिल्ली, छह सितंबर (भाषा) जमीन जायदाद के विकास से जुड़ी कंपनी टीएआरसी लि. ने सोमवार को कहा कि उसने शहर में अपना गोदाम वैश्विक निवेश कंपनी ब्लैकस्टोन को 295 करोड़ रुपये में बेच दिया है।
टीएआरसी लि. ने एक बयान में कहा कि उसने उत्तरी दिल्ली स्थित गोदाम की बीआरईपी एशिया दो ईआईपी होल्डिंग (एनक्यू) पीटीई लि. को बेचने का काम पूरा कर लिया है। यह ब्लैकस्टोन इंक से संबद्ध है।
कंपनी ने यह संपत्ति 295 करोड़ रुपये में बेची है।
टीएआरसी लि. राष्ट्रीय राजधानी में रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण और प्रमुख भूखंडों का बेहतर उपयोग कर उनका मूल्य सृजित करने के लिये अपने प्रमुख कारोबार पर ध्यान देना चाहती है।
कंपनी इस राशि का कुछ हिस्सा रिहायशी परियोजनाओं को पूरा करने और उच्च प्रतिफल देने वाली भविष्य की परियोजनाओं में करेगी।
भाषा
रमण महाबीर
महाबीर
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
महिंद्रा ट्रैक्टर्स ने पीएनबी के साथ की साझेदारी
2 hours agoदेश के शीर्ष छह शहरों में सकल कार्यालय स्थल की…
3 hours ago