(बरुण झा)
दावोस, 21 जनवरी (भाषा) तमिलनाडु के उद्योग मंत्री टीआरबी राजा ने राज्य को वैश्विक प्रथाओं के अनुरूप सर्वोत्तम निवेश गंतव्य के रूप में पेश करते हुए कहा कि उनकी सरकार दुनिया के सर्वश्रेष्ठ लोगों से सीखने के बाद अपनी आर्थिक तथा औद्योगिक नीतियों को लागू करती है।
विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ) की वार्षिक बैठक में भाग लेने के लिए यहां पहुंचे द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (द्रमुक) के नेता कहा कि तमिलनाडु में आने वाला कोई भी निवेश अंततः भारत में निवेश होगा।
तमिलनाडु के अलावा अन्य भारतीय राज्यों ने भी इस वर्ष केंद्र सरकार के दो मंडपों के साथ-साथ यहां अपने मंडप स्थापित किए हैं।
दावोस से अपनी अपेक्षाओं के बारे में राजा ने कहा, ‘‘ हम नई शुरुआत की उम्मीद कर रहे हैं। तमिलनाडु ने दावोस में नियमित रूप से अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है और हम यहां दावोस में विश्व अर्थव्यवस्था तथा दुनिया भर के उद्योगों के लिए कई नीतिगत पहल तथा नए खाके देखते रहे हैं।’’
उन्होंने कहा, ‘‘ हम यहां नियमित रूप से आते रहे हैं, यहां होने वाली चर्चाओं से हम सीखते रहे हैं और तदनुसार हम तमिलनाडु के विकास के लिए अपना खाका तैयार करते रहे हैं। इन सभी वर्षों में दावोस से मिली सीख ने हमारी मदद की है।’’
मंत्री ने कहा कि उनके राज्य ने मोटर वाहन जैसे विभिन्न विनिर्माण क्षेत्रों के साथ-साथ कपड़ा जैसे क्षेत्रों में अपनी क्षमता साबित की है। अब उन्हें विभिन्न उद्योगों में दुनिया भर से और अधिक निवेश की उम्मीद है।
राजा ने आगामी केन्द्रीय बजट में भारत के आम नागरिकों की बेहतरी के लिए नये उपाय पेश किए जाने की भी उम्मीद जाहिर की।
यहां उपस्थित अन्य वैश्विक नेताओं के अलावा, राजा ने तमिलनाडु के मंडप में सऊदी अरब के उद्योग मंत्रालय के उद्योग तथा खनिज संसाधन मंत्री बांदर बिन इब्राहिम अलखोरायफ से मुलाकात की।
उन्होंने संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के अर्थव्यवस्था मंत्री अब्दुल्ला बिन तौक-अल-मारी से भी मुलाकात की।
भाषा निहारिका मनीषा
मनीषा