तमिलनाडु: Tamatar 40 rupaye hua sasta मानसून की बारिश ने मुश्किलों को बढ़ा दिया है। सड़कें टूट रही है, घरों में पानी भरा है और अब महंगाई सता रही है। टमाटर के भाव पिछले कुछ दिनों में दोगुने से तिगुने हो गए हैं। कुछ जगहों पर तो टमाटर के भाव 100 रुपये तक पहुंच गए हैं। इसी बीच तमिलनाडु ने आम लोगों को बड़ी राहत दी है।
Tamatar 40 rupaye hua sasta तमिलनाडु में लोगों को राहत पहुंचाने के लिए टमाटर फार्म फ्रेश आउटलेट्स (FFO) पर बेचा जाएगा। एफएफओ में टमाटर 68 रुपए प्रति किलो बिकेगा। एफएफओ में टमाटर को 60 रुपए प्रति किलोग्राम बेचने पर भी कदम उठाए जा रहे हैं। बता दें कि टमाटर की कीमतें 100 रुपए हो गई हैं। कई जगह ये 100 रुपए से ज्यादा में मिल रहा है।
तमिलनाडु | गरीबों और मध्यम वर्ग के लोगों को राहत देने के लिए टमाटर की कीमतों को नियंत्रित करने के लिए पूरे तमिलनाडु में फार्म फ्रेश आउटलेट्स (एफएफओ) पर टमाटर बेचे जाएंगे। एफएफओ में टमाटर 68 रुपए प्रति किलो बेचा जाएगा। एफएफओ में 60 रुपए प्रति किलोग्राम पर टमाटर बेचने के लिए भी कदम…
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 28, 2023
Government fixed the rate of tomato : दरअसल, हर साल टमाटर की फसल के समय टमाटर सस्ता हो जाता है और जैसे ही बरसात शुरू होती है तो टमाटर की फसल खत्म हो जाती है और टमाटर के दाम बढ़ जाते हैं जिससे दुकानदार और ग्राहक हर किसी पर असर पड़ता है। होल सेल में टमाटर 70 से 80 रुपये और रिटेल में 100 रुपये किलो बिक रहा है।