Tomato Price Today: 40 रुपए से ज्यादा सस्ता हुआ टमाटर, 68 रुपए में खरीद सकेंगे एक किलो, थाली में लौटेगा खाने का स्वाद

40 रुपए से ज्यादा सस्ता हुआ टमाटर, 68 रुपए में खरीद सकेंगे एक किलो, थाली में लौटेगा खाने का स्वाद! Tamatar 40 rupaye hua sasta

  •  
  • Publish Date - June 28, 2023 / 10:09 AM IST,
    Updated On - June 28, 2023 / 10:09 AM IST

तमिलनाडु: Tamatar 40 rupaye hua sasta मानसून की बारिश ने मुश्किलों को बढ़ा दिया है। सड़कें टूट रही है, घरों में पानी भरा है और अब महंगाई सता रही है। टमाटर के भाव पिछले कुछ दिनों में दोगुने से तिगुने हो गए हैं। कुछ जगहों पर तो टमाटर के भाव 100 रुपये तक पहुंच गए हैं। इसी बीच तमिलनाडु ने आम लोगों को बड़ी राहत दी है।

Read more: CWC 2023 : पाकिस्तान ने भागीदारी समझौते पर किए हस्ताक्षर, ICC ने कहा- सभी को करना होगा नियम और कानून का पालन 

Tamatar 40 rupaye hua sasta तमिलनाडु में लोगों को राहत पहुंचाने के लिए टमाटर फार्म फ्रेश आउटलेट्स (FFO) पर बेचा जाएगा। एफएफओ में टमाटर 68 रुपए प्रति किलो बिकेगा। एफएफओ में टमाटर को 60 रुपए प्रति किलोग्राम बेचने पर भी कदम उठाए जा रहे हैं। बता दें कि टमाटर की कीमतें 100 रुपए हो गई हैं। कई जगह ये 100 रुपए से ज्यादा में मिल रहा है।

Read more: अब जन्म-मृत्यु के रजिस्ट्रेशन के लिए नहीं भटकना पड़ेगा इधर-उधर, केंद्र सरकार ने लोगों को दी बड़ी राहत 

Government fixed the rate of tomato : दरअसल, हर साल टमाटर की फसल के समय टमाटर सस्ता हो जाता है और जैसे ही बरसात शुरू होती है तो टमाटर की फसल खत्म हो जाती है और टमाटर के दाम बढ़ जाते हैं जिससे दुकानदार और ग्राहक हर किसी पर असर पड़ता है। होल सेल में टमाटर 70 से 80 रुपये और रिटेल में 100 रुपये किलो बिक रहा है।

 

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें