ताइवान की लैपटॉप विनिर्माता एमएसआई ने चेन्नई संयंत्र के साथ भारत में विनिर्माण किया शुरू

ताइवान की लैपटॉप विनिर्माता एमएसआई ने चेन्नई संयंत्र के साथ भारत में विनिर्माण किया शुरू

  •  
  • Publish Date - December 17, 2024 / 12:27 PM IST,
    Updated On - December 17, 2024 / 12:27 PM IST

नयी दिल्ली, 17 दिसंबर (भाषा) ताइवान की लैपटॉप विनिर्माता कंपनी एमएसआई ने भारत में अपना विनिर्माण परिचालन शुरू करने की मंगलवार को घोषणा की।

एमएसआई ‘मेक इन इंडिया’ पहल के अनुरूप, दो लैपटॉप मॉडल एमएसआई मॉडर्न 14 और एमएसआई थिन 15 के स्थानीय रूप से विनिर्मित संस्करण पेश करेगी।

बयान में कहा गया, ‘‘ भारत एमएसआई के सबसे तेजी से बढ़ते बाजारों में से एक बन गया है और ब्रांड लगातार देश भर में अपनी उपस्थिति बढ़ा रहा है। उच्च प्रदर्शन वाले लैपटॉप की मांग लगातार बढ़ रही है। इसलिए एमएसआई वैश्विक मानकों को पूरा करने वाले स्थानीय रूप से विनिर्मित उपकरणों की पेशकश कर भारत के संपन्न प्रौद्योगिकी परिदृश्य तंत्र में योगदान करने के लिए उत्साहित हैं।’’

भारत में विनिर्मित थिन और मॉडर्न सीरीज के लैपटॉप क्रमशः 73,990 रुपये और 52,990 रुपये की शुरुआती खुदरा कीमतों पर उपलब्ध होंगे।

एमएसआई इंडिया के एनबी महाप्रबंधक जॉन हंग ने कहा, ‘‘ भारत लंबे समय से एमएसआई के लिए एक प्रमुख केंद्र रहा है और देश में उच्च प्रदर्शन वाले लैपटॉप की बढ़ती मांग स्थानीय स्तर पर विनिर्माण शुरू करने के हमारे निर्णय का अभिन्न हिस्सा है।’’

भाषा निहारिका

निहारिका