टीएसी सिक्योरिटी को पहली छमाही में 6.52 करोड़ रुपये का मुनाफा

टीएसी सिक्योरिटी को पहली छमाही में 6.52 करोड़ रुपये का मुनाफा

  •  
  • Publish Date - November 7, 2024 / 04:47 PM IST,
    Updated On - November 7, 2024 / 04:47 PM IST

चंडीगढ़, सात नवंबर (भाषा) साइबर सुरक्षा कंपनी टीएसी सिक्योरिटी का चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही में मुनाफा दोगुना से अधिक होकर 6.52 करोड़ रुपये रहा है।

कंपनी को एक साल पहले इसी अवधि (अप्रैल-सितंबर) में 1.92 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था।

टीएसी सिक्योरिटी ने बृहस्पतिवार को बताया, अप्रैल-सितंबर अवधि में कंपनी की परिचालन आय बढ़कर 13.16 करोड़ रुपये हो गई, जबकि एक वर्ष पूर्व यह 5.01 करोड़ रुपये थी।

वहीं दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) में कंपनी ने 4.2 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ और 8.02 करोड़ रुपये की परिचालन आय दर्ज की।

टीएसी सिक्योरिटी के संस्थापक-चेयरमैन एवं मुख्य कार्यपानक अधिकारी (सीईओ) त्रिशनीत अरोड़ा ने कहा, ‘‘ वित्त वर्ष 2024-25 की पहली छमाही में शुद्ध लाभ दोगुना से अधिक होकर 6.52 करोड़ रुपये और परिचालन आय दोगुना से अधिक होकर 13.15 करोड़ रुपये रही। हम विभिन्न भौगोलिक क्षेत्रों में ग्राहकों को जोड़ते हुए वैश्विक स्तर पर अपनी उपस्थिति को बढ़ा रहे हैं।‘‘

भाषा निहारिका अजय

अजय