टी कोशी ने कार्यकाल पूरा होने के बाद ओएनडीसी के सीईओ का पद छोड़ा
टी कोशी ने कार्यकाल पूरा होने के बाद ओएनडीसी के सीईओ का पद छोड़ा
नयी दिल्ली, 10 अप्रैल (भाषा) सरकार समर्थित ओपन नेटवर्क फॉर डिजिटल कॉमर्स (ओएनडीसी) के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) टी कोशी ने कंपनी में अपना तीन साल का कार्यकाल पूरा होने के बाद पद छोड़ दिया है।
ओएनडीसी वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय की एक पहल है जिसका उद्देश्य छोटे खुदरा विक्रेताओं को अपना कारोबार बढ़ाने और ई-कॉमर्स दिग्गजों के प्रभुत्व को कम करने में मदद करना है।
इसका उद्देश्य एक खुला, अंतर-संचालनीय नेटवर्क बनाना है, जिस पर क्रेता और विक्रेता एक ही मंच पर उपस्थित हुए बिना लेनदेन कर सकें।
ओएनडीसी ने बयान में कहा, “कोशी ने पद छोड़ने की इच्छा जताई है।”
एमडी और सीईओ की जिम्मेदारी कार्यकारी समिति को सौंप दी गई है।
एक अधिकारी ने बताया कि नए सीईओ और एमडी के चयन की प्रक्रिया जल्द ही शुरू की जाएगी।
ओएनडीसी छोटे खुदरा विक्रेताओं को ई-कॉमर्स प्रणाली के माध्यम से देशभर के खरीदारों को अपनी सेवाएं और सामान उपलब्ध कराने का अवसर प्रदान करता है, जहां खरीदार किसी भी मंच पर बेचे जाने वाले उत्पादों को खरीदने में सक्षम होते हैं।
भाषा अनुराग अजय
अजय

Facebook



