स्विच मोबिलिटी की शेरबर्न इकाई में बंद हो सकता परिचालन, 200 कर्मचारियों की जा सकती है नौकरी

स्विच मोबिलिटी की शेरबर्न इकाई में बंद हो सकता परिचालन, 200 कर्मचारियों की जा सकती है नौकरी

  •  
  • Publish Date - March 26, 2025 / 09:33 PM IST,
    Updated On - March 26, 2025 / 09:33 PM IST

नयी दिल्ली, 26 मार्च (भाषा) वाणिज्यिक वाहन विनिर्माता अशोक लीलैंड ने बुधवार को कहा कि उसकी इकाई स्विच मोबिलिटी लि., यूके के निदेशक मंडल ने अपने शेरबर्न संयंत्र में विनिर्माण और असेंबली गतिविधियों को बंद करने के लिए कर्मचारियों के साथ परामर्श प्रक्रिया शुरू करने की मंजूरी दे दी है। इससे 200 लोगों की नौकरियां जा सकती हैं।

स्विच मोबिलिटी लि., यूके अशोक लेलैंड की अनुषंगी की अनुषंगी कंपनी है। यह इलेक्ट्रिक बसों की विनिर्माता है, जिसकी मौजूदगी ब्रिटेन और यूरोप में है।

अशोक लेलैंड के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) शेनू अग्रवाल ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘हमारी योजना ब्रिटेन में विनिर्माण और असेंबली गतिविधियों की समाप्ति को लेकर कंपनी के कर्मचारियों के साथ परामर्श करना है…।’’

हालांकि, उन्होंने कहा, ‘‘हम कंपनी में बिक्री बाद की सेवा गतिविधियों को जारी रखना चाहते हैं। इसका कारण हमारे पास ब्रिटेन में एक महत्वपूर्ण वाहन पार्क है, जिसे हम सेवा देना चाहते हैं और अपने ग्राहकों को सुविधा देना जारी रखना चाहते हैं।’’

यह पूछे जाने पर कि इस कदम से कितनी नौकरियां प्रभावित होंगी, अग्रवाल ने कहा, ‘‘जहां तक स्विच, यूके में कर्मचारियों की बात है, हमारे पास लगभग 240 लोग हैं… छंटनी की संख्या लगभग 200 हो सकती है। हालांकि, यह सब परामर्श प्रक्रिया के दौरान स्पष्ट किया जाएगा।’’

परामर्श प्रक्रिया पूरी होने की समयसीमा के बारे में उन्होंने कहा, ‘‘हमें कम-से-कम 45 दिन देने होंगे। इसलिए मैं कहूंगा कि यह 45 से 90 दिन के भीतर होना चाहिए।’’

इससे पहले दिन में, अशोक लेलैंड ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा, ‘‘ब्रिटेन में समग्र बस विनिर्माण क्षेत्र में जारी आर्थिक अनिश्चितता… के मद्देनजर, स्विच यूके के निदेशक मंडल ने आज कर्मचारियों के साथ परामर्श प्रक्रिया शुरू करने को मंजूरी दे दी है। जो संभावित रूप से इसकी शेरबर्न इकाई में विनिर्माण और असेंबली गतिविधियों को समाप्त कर सकती है।’’

हालांकि, स्विच, यूके की ब्रिटेन के बाजार से बाहर निकलने की कोई योजना नहीं है।

शेरबर्न सुविधा की उत्पादन क्षमता 80-100 यूनिट प्रति माह है।

यह पूछे जाने पर कि कंपनी नये उत्पादों के साथ ब्रिटेन के बाजार को कैसे सेवा देगी, अग्रवाल ने कहा कि स्विच कुछ चीजों का आकलन कर रही है।

उन्होंने कहा, ‘‘इसमें से एक यह है कि हमारे पास दुनिया भर में विभिन्न वैकल्पिक विनिर्माण स्थल हैं और ये विनिर्माण स्थल उन बसों का उत्पादन करने में बहुत सक्षम हैं जो हम ब्रिटेन में बना रहे हैं…।’’

भाषा रमण अजय

अजय