स्वान एनर्जी ने एलएनजी टर्मिनल के लिए एजीएंडपी से साझेदारी की

स्वान एनर्जी ने एलएनजी टर्मिनल के लिए एजीएंडपी से साझेदारी की

  •  
  • Publish Date - December 25, 2024 / 03:28 PM IST,
    Updated On - December 25, 2024 / 03:28 PM IST

नयी दिल्ली, 25 दिसंबर (भाषा) स्वान एनर्जी ने गुजरात के जाफराबाद में अपनी प्रस्तावित तरलीकृत प्राकृतिक गैस (एलएनजी) आयात परियोजना के लिए एक फ्लोटिंग एलएनजी भंडारण एवं पुनर्गैसीकरण इकाई की व्यवस्था की है।

स्वान एनर्जी ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा है कि उसने सिंगापुर की एजीएंडपी टर्मिनल्स एंड लॉजिस्टिक्स के साथ मिलकर संयुक्त उद्यम कंपनियों के गठन के लिए समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।

कंपनी ने कहा कि इस समझौते से एक फ्लोटिंग भंडारण एवं पुनर्गैसीकरण इकाई (एफएसआरयू) मुहैया कराने और जाफराबाद टर्मिनल को संचालित करने के लिए एक फ्लोटिंग भंडारण इकाई के साथ एलएनजी की आपूर्ति की जा सकेगी।

इस समझौते के तहत दोनों कंपनियां मिलकर एलएनजी आपूर्ति के लिए एक संयुक्त उद्यम कंपनी का गठन करेंगी। इसमें स्वान एनर्जी की 51 प्रतिशत हिस्सेदारी होगी, जबकि शेष 49 प्रतिशत हिस्सेदारी एजीएंडपी एलएनजी के पास होगी।

इसके अलावा एलएनजी टर्मिनल को एफएसआरयू और फ्लोटिंग स्टोरेज यूनिट (एफएसयू) मुहैया कराने के लिए भी एक संयुक्त उद्यम कंपनी स्थापित की जाएगी।

देश में एलएनजी के आयात की सात इकाइयां हैं। ये इकाइयां गुजरात के दहेज, हजीरा और मुंद्रा, महाराष्ट्र (दाभोल), केरल (कोच्चि), तमिलनाडु (एन्नोर) और ओडिशा (धामरा) में हैं।

भाषा प्रेम प्रेम अजय

अजय