नयी दिल्ली, 12 मार्च (भाषा) सौर ऊर्जा समाधान प्रदाता स्वेलेक्ट एनर्जी सिस्टम्स को 150 मेगावाट से अधिक सौर मॉड्यूल का ऑर्डर मिला है। कंपनी ने बुधवार को बताया कि उसने अपने विस्तार के लिए गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर (एनसीडी) के माध्यम से 290 करोड़ रुपये भी जुटाए हैं।
स्वेलेक्ट एनर्जी ने बयान में कहा कि उसने अपने उच्च दक्षता वाले टॉपकॉन द्वि-मुखीय सौर पीवी मॉड्यूल के लिए 150 मेगावाट से अधिक के ऑर्डर प्राप्त किए हैं। ये ऑर्डर स्वेलेक्ट के प्रौद्योगिकी नेतृत्व और सौर ऊर्जा बाजार में इसके भरोसे को रेखांकित करते हैं।
इसमें कहा गया है कि स्वेलेक्ट ग्रुप ने निजी नियोजन के आधार पर जारी गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर के जरिए इंडिया इंफ्राडेट लिमिटेड से 290 करोड़ रुपये जुटाए हैं।
सौर ऊर्जा उत्पादन परिसंपत्तियों के एक हिस्से के विरुद्ध सुरक्षित इस रणनीतिक कदम से 260 करोड़ रुपये की नकदी संपार्श्विक राशि प्राप्त हुई है।
स्वेलेक्ट एनर्जी सिस्टम्स के प्रबंध निदेशक आर चेल्लप्पन ने कहा, “उद्योग से 150 मेगावाट से अधिक टॉपकॉन मॉड्यूल ऑर्डर प्राप्त करना गुणवत्ता और नवाचार के प्रति हमारी प्रतिबद्धता का समर्थन है। हमारी 100 प्रतिशत परीक्षण सफलता उच्चतम गुणवत्ता वाले सौर समाधान प्रदान करने के हमारे संकल्प को और मजबूत करती है। सफल एनसीडी वित्तपोषण हमें अपनी विस्तार योजनाओं में तेजी लाने और भारत के स्वच्छ ऊर्जा भविष्य में सार्थक योगदान देने के लिए अच्छी स्थिति में रखती है।”
भाषा अनुराग
अनुराग