सुजलॉन के गिरीश तांती बने पवन चक्की विनिर्माता संघ के चेयरमैन

सुजलॉन के गिरीश तांती बने पवन चक्की विनिर्माता संघ के चेयरमैन

  •  
  • Publish Date - October 28, 2024 / 06:03 PM IST,
    Updated On - October 28, 2024 / 06:03 PM IST

नयी दिल्ली, 28 अक्टूबर (भाषा) नवीकरणीय ऊर्जा कंपनी सुजलॉन के वाइस चेयरमैन गिरीश तांती को भारतीय पवन चक्की विनिर्माता संघ (आईडब्ल्यूटीएमए) का चेयरमैन नियुक्त किया गया है।

उद्योग निकाय ने सोमवार को बयान में कहा कि नॉर्डेक्स के भारतीय प्रमुख (उपाध्यक्ष-भारत) सरवनन मणिकम को संगठन का उपाध्यक्ष-सह-सचिव नियुक्त किया गया है।

आईडब्ल्यूटीएमए की सालाना आमसभा की 25 अक्टूबर को चेन्नई ट्रेड सेंटर में बैठक आयोजित की गई थी। इस दौरान विंडर रिन्यूएबल एनर्जी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) के भारती को कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया।

तांती ने अपनी नियुक्ति पर कहा कि वैश्विक ताप वृद्धि को 1.5 डिग्री सेल्सियस तक सीमित रखने के लक्ष्य को हासिल करने के लिए दुनिया को 2030 तक अपनी नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को तीन गुना बढ़ाना होगा।

उन्होंने कहा कि भारत ने अपनी ऊर्जा का 50 प्रतिशत नवीकरणीय स्रोतों से हासिल करने का लक्ष्य रखा है जिसमें वर्ष 2030 तक 100 गीगावाट बिजली पवन ऊर्जा से ही आएगी।

भाषा प्रेम प्रेम अजय

अजय