सुजलॉन समूह को जिंदल रिन्यूएबल्स से 302 मेगावाट पवन ऊर्जा परियोजना का ठेका मिला

सुजलॉन समूह को जिंदल रिन्यूएबल्स से 302 मेगावाट पवन ऊर्जा परियोजना का ठेका मिला

  •  
  • Publish Date - December 4, 2024 / 02:04 PM IST,
    Updated On - December 4, 2024 / 02:04 PM IST

नयी दिल्ली, चार दिसंबर (भाषा) सुजलॉन समूह को कर्नाटक में जिंदल रिन्यूएबल्स से 302.4 मेगावाट की अतिरिक्त पवन ऊर्जा परियोजना का ठेका मिला है।

सुजलॉन को अक्टूबर में भी जिंदल रिन्यूएबल्स पावर से 400 मेगावाट पवन ऊर्जा का ठेका मिला था।

समूह ने बुधवार को बयान में कहा, ‘‘ सुजलॉन और जिंदल रिन्यूएबल्स की अनुषंगी कंपनी जेएसपी ग्रीन विंड1 ने कर्नाटक के कोप्पल क्षेत्र में अतिरिक्त 302.4 मेगावाट पवन ऊर्जा परियोजना के साथ अपनी साझेदारी का विस्तार किया है।’’

सुजलॉन समूह के वाइस-चेयरमैन गिरीश तांती ने कहा, ‘‘ यह सहयोग हमारे संयुक्त हरित इस्पात अभियान को आगे बढ़ाएगा, साथ ही 2030 तक गैर-जीवाश्म ईंधन से 50 प्रतिशत बिजली प्राप्त करने के भारत के महत्वाकांक्षी नवीकरणीय ऊर्जा लक्ष्य में महत्वपूर्ण योगदान देगा।’’

भाषा निहारिका

निहारिका