New FD Rules: बदलने वाला है एफडी का नियम! इन्हें मिलेगा सबसे ज्यादा लाभ

New FD Rules: बदलने वाला है एफडी का नियम! इन्हें मिलेगा सबसे ज्यादा लाभ Suryoday Small Finance Bank FD Rules

  •  
  • Publish Date - August 30, 2024 / 06:19 PM IST,
    Updated On - August 30, 2024 / 06:19 PM IST

Suryoday Small Finance Bank FD Rules: नई दिल्ली। क्या आप भी एफडी में न‍िवेश करने पर  व‍िश्‍वास करते हैं तो ये खबर आपके बेहद काम आने वाली है। बता दें कि एफडी से जुड़े न‍ियमों में जल्द ही बड़े बदलाव हो सकते हैं। अभी तक बैंकों की तरफ से अध‍िकतम 10 साल की एफडी की पेशकश की जाती है। लेकिन,  इसमें जल्‍द बदलाव होने की आसंका है। सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक एफडी की अधिकतम अवधि को 20 साल तक बढ़ाने की योजना बना रहा है।

Read More: Paris Paralympics 2024: पेरिस पैरालंपिक में भारत की बेटियों का जलवा, अवनी लेखरा ने जीता गोल्ड, मोना और प्रीति ने दिलाया ब्रॉन्ज 

शुरू होगी 10 साल से ज्यादा समय वाली FD  

हिंदू ब‍िजनेस लाइन की खबर के मुकाबिक, एफडी करने वालों को बीच में स‍िस्‍टेमेट‍िक व‍िदड्रॉल प्‍लान (systematic withdrawal plan) का भी ऑप्‍शन द‍िया जाएगा।  अगर ऐसा होता है तो बैंक का FD  प्‍लान इंश्‍योरेंस कंपन‍ियों की तरफ से द‍िए जाने वाले एन्‍युटी प्‍लान की तरह काम करेगा। लेक‍िन, यह ल‍िम‍िटेड पीर‍ियड के ल‍िए होगा। सूर्योदय एसएफबी (Suryoday Small Finance Bank) के एमडी और सीईओ ने कहा क‍ि वे जल्द 10 साल से ज्यादा समय वाली FD शुरू करने वाले हैं। यह ऐसे लोगों के लिए अच्छा ऑप्शन होगा, जो लंबे समय के लिए पैसा बचाना चाहते हैं, ज‍िससे उन्‍हें कम्‍पाउंड‍िंग इंटरेस्‍ट का फायदा म‍िलेगा।

Read More:  Assistant Professor Recruitment 2024 Notification: PSC ने असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए 2000 से अधिक पदों पर भर्ती के लिए जारी किया नोटिफिकेशन, आवेदन के लिए सिर्फ तीन दिन का समय

हर महीने म‍िलेंगे एक लाख

बैंक की ओर से इस योजना पर काम क‍िया जा रहा है और ब्याज दर के र‍िस्‍क को कैलकुलेट क‍िया जा रहा है। यद‍ि कोई 10-11 साल तक हर महीने 50,000 रुपये बचाता है तो बाद में वह हर महीने करीब एक लाख रुपये निकाल सकता है। जानकारों का कहना है कि, FD पर ब्याज दर सरकार के 10 साल के बॉन्‍ड के हिसाब से तय हो सकती है।

Read More: Bank Holidays in September : फटाफट निपटा ले काम, सितंबर महीने में 15 दिन बंद रहेंगे बैंक, हॉलिडे की पूरी लिस्ट देखें यहां 

वर्तमान में केवल SBI दे रही ऐसी योजना

बता दें कि अभी केवल SBI ही ऐसी योजना देता है। इस योजना में आप एक बार में पैसा जमा करते हैं और फिर हर महीने कुछ पैसा और ब्याज मिलता रहता है। सूर्योदय SFB की योजना SBI की योजना से थोड़ी अलग हो सकती है। इसमें आपको पहले कुछ साल हर महीने पैसा जमा करना होगा फिर बाद में आपको हर महीने पैसा मिलेगा। कुछ जानकारों का कहना है कि यह योजना एसबीआई (SBI) की योजना से उल्टा होगी।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp