नयी दिल्ली, 26 नवंबर (भाषा) एकीकृत डायग्नोस्टिक श्रृंखला सुरक्षा डायग्नोस्टिक लिमिटेड ने 846 करोड़ रुपये के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के लिए 420-441 रुपये प्रति शेयर का मूल्य दायरा तय किया है।
कंपनी ने घोषणा की कि आईपीओ 29 नवंबर को खुलेगा और तीन दिसंबर को बंद होगा। एंकर (बड़े) निवेशक 28 नवंबर को बोली लगा पाएंगे।
कोलकाता मुख्यालय वाली कंपनी का आईपीओ केवल 19,189,330 शेयर की बिक्री पेशकश (ओएफएस) है। इसमें कोई नया निर्गम नहीं है।
ओएफएस के तहत प्रवर्तक सोमनाथ चटर्जी, रितु मित्तल, सतीश कुमार वर्मा और निवेशक ऑर्बिमेड एशिया II मॉरीशस लिमिटेड, मुन्ना लाल केजरीवाल और संतोष कुमार केजरीवाल शेयर बेचेंगे।
भाषा निहारिका
निहारिका