सूरज एस्टेट ने मुंबई में 15,758 वर्ग फुट जमीन खरीदी, 525 करोड़ रुपये की आय की संभावना

सूरज एस्टेट ने मुंबई में 15,758 वर्ग फुट जमीन खरीदी, 525 करोड़ रुपये की आय की संभावना

  •  
  • Publish Date - December 5, 2024 / 02:08 PM IST,
    Updated On - December 5, 2024 / 02:08 PM IST

नयी दिल्ली, पांच दिसंबर (भाषा) रियल एस्टेट कंपनी सूरज एस्टेट डेवलपर्स लिमिटेड ने एक वाणिज्यिक परियोजना के निर्माण के लिए मुंबई में 101 करोड़ रुपये में 1,464 वर्ग मीटर जमीन खरीदी है। इस परियोजना से 525 करोड़ रुपये की अनुमानित आय होने की संभावना है।

कंपनी ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया, उसकी पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी कंपनी आइकॉनिक प्रॉपर्टी डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड के जरिये मुंबई के माहिम (पश्चिम) के सेनापति बापट मार्ग पर स्थित करीब 1,464 वर्ग मीटर (15,758 वर्ग फुट) खाली जमीन को 101 करोड़ रुपये में खरीदा गया है।

स्टाम्प ड्यूटी और पंजीकरण शुल्क सहित सम्पूर्ण राशि का भुगतान कर दिया गया है।

कंपनी ने कहा, ‘‘ इस परियोजना में एक वाणिज्यिक भवन का विकास किया जाएगा, जिसका अनुमानित रीरा कार्पेट एरिया 1.03 लाख वर्ग फुट होगा तथा सकल विकास मूल्य (जीडीवी) करीब 525 करोड़ रुपये होगा।’’

भाषा निहारिका

निहारिका