सनशाइन पिक्चर्स ने आईपीओ के जरिये धन जुटाने के लिए सेबी के समक्ष दाखिल किए दस्तावेज

सनशाइन पिक्चर्स ने आईपीओ के जरिये धन जुटाने के लिए सेबी के समक्ष दाखिल किए दस्तावेज

  •  
  • Publish Date - January 3, 2025 / 10:45 AM IST,
    Updated On - January 3, 2025 / 10:45 AM IST

नयी दिल्ली, तीन जनवरी (भाषा) फिल्म एवं टेलीविजन निर्माता-निर्देशक विपुल शाह समर्थित सनशाइन पिक्चर्स लिमिटेड ने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के जरिये धन जुटाने के लिए बाजार नियामक सेबी के समक्ष दस्तावेज दाखिल किए हैं।

भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के समक्ष दाखिल दस्तावेज के अनुसार, 83.75 लाख शेयरों का प्रस्तावित आईपीओ 50 लाख नए शेयर और 33.75 लाख शेयर की बिक्री पेशकश (ओएफएस) का संयोजन है।

प्रवर्तक विपुल अमृतलाल शाह की 23.69 लाख शेयर, जबकि शेफाली विपुल शाह 10.05 लाख शेयर बेचने की योजना है।

कंपनी ने आईपीओ से हासिल राशि का इस्तेमाल अपनी दीर्घकालिक कार्यशील पूंजी आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए करने की योजना बनाई है। इसके अलावा अन्य सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के साथ-साथ भविष्य के विकास तथा परिचालन को समर्थन देने के लिए 94 करोड़ रुपये इस्तेमाल किए जाएंगे।

सनशाइन पिक्चर्स फिल्मों तथा वेब सीरीज के निर्माण, विकास, विपणन और वितरण के व्यवसाय में लगी प्रसिद्ध निर्माण कंपनियों में से एक है।

भाषा निहारिका

निहारिका