सन पेट्रोकेमिकल्स ने पंप स्टोरेज परियोजनाएं स्थापित करने के लिए तेलंगाना सरकार के साथ समझौता किया

सन पेट्रोकेमिकल्स ने पंप स्टोरेज परियोजनाएं स्थापित करने के लिए तेलंगाना सरकार के साथ समझौता किया

  •  
  • Publish Date - January 22, 2025 / 10:34 PM IST,
    Updated On - January 22, 2025 / 10:34 PM IST

हैदराबाद, 22 जनवरी (भाषा) सन पेट्रोकेमिकल्स ने तेलंगाना सरकार के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं। इसके तहत राज्य में बड़े पैमाने की पंप भंडारण जलविद्युत परियोजनाएं स्थापित की जाएगीं। इन परियोजना में 45,000 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा।

राज्य सरकार की एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि ये परियोजनाएं तेलंगाना के नगरकुरनूल, मंचेरियल और मुलुगु जिलों में स्थापित की जाएंगी और इनसे 7,000 नौकरियां सृजित होने की उम्मीद है।

इस समझौते पर दावोस में आयोजित विश्व आर्थिक मंच की बैठक के दौरान हस्ताक्षर किये गये।

मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने कहा कि तेलंगाना सरकार राज्य में निवेश और विकास के दायरे को बढ़ाने के लिए हर क्षेत्र पर ध्यान दे रही है।

उन्होंने कहा कि इससे युवाओं के लिए बड़ी संख्या में नौकरियां सृजित होंगी और नगरकुरनूल, मंचेरियल और मुलुगु के आसपास प्रभावशाली परिवर्तन होगा।

तेलंगाना सरकार ने एक अन्य बयान में कहा कि उसने जेएसडब्ल्यू डिफेंस की सहायक कंपनी जेएसडब्ल्यू यूएवी लिमिटेड के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं। इस समझौते के तहत राज्य में एक अत्याधुनिक मानव रहित हवाई प्रणाली विनिर्माण सुविधा स्थापित की जाएगी।

आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, इस रणनीतिक पहल के तहत जेएसडब्ल्यू यूएवी एक अग्रणी अमेरिकी रक्षा प्रौद्योगिकी कंपनी के साथ मिलकर परियोजना में लगभग 800 करोड़ रुपये का निवेश करने जा रही है।

भाषा योगेश रमण

रमण