ताप बिजली घरों के लिए पर्याप्त कोयला भंडार मौजूदः मंत्रालय

ताप बिजली घरों के लिए पर्याप्त कोयला भंडार मौजूदः मंत्रालय

  •  
  • Publish Date - July 1, 2024 / 10:15 PM IST,
    Updated On - July 1, 2024 / 10:15 PM IST

नयी दिल्ली, एक जुलाई (भाषा) केंद्र सरकार ने सोमवार को कहा कि घरेलू ताप बिजली घरों की जरूरतों को पूरा करने के लिए उसके पास पर्याप्त मात्रा में कोयला उपलब्ध है।

घरेलू ताप विद्युत संयंत्रों के पास मौजूद कोयले का भंडार शनिवार तक 4.44 करोड़ टन था। यह बिजली उपभोग के मौजूदा स्तर के हिसाब से 18.5 दिनों की जरूरतों को पूरा करने के लिए काफी है।

कोयला मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘ताप विद्युत संयंत्रों के पास उपलब्ध कोयले का भंडार एक साल पहले के भंडार की तुलना में 33 प्रतिशत अधिक है।’

मंत्रालय ने कहा कि अप्रैल-जून तिमाही में कोयला उत्पादन 10.58 प्रतिशत बढ़ गया। इस दौरान कोयले की आपूर्ति में 8.50 प्रतिशत की बढ़त देखी गई।

कोयला उत्पादन पर मानसून के असर को ध्यान में रखते हुए कोयला मंत्रालय ने 30 जून तक 9.86 करोड़ टन कोयले के भंडार की उपलब्धता सुनिश्चित की है जो पिछले वर्ष की स्थिति से 33.5 प्रतिशत अधिक है।

भाषा प्रेम प्रेम रमण

रमण