अचानक बढ़ी सोने की कीमत, इतिहास में पहली बार इतना हुआ भाव, देखकर आप भी हो जाएंगे हैरान

Gold-Silver Price Today : सोने के दाम में तेजी बनी हुई है। अब सोने के दाम ऐतिहासिक स्तर पर पहुंच गए हैं और आज सोने की कीमतों में भारी उछाल

  •  
  • Publish Date - May 4, 2023 / 07:42 PM IST,
    Updated On - May 4, 2023 / 07:46 PM IST
Gold-Silver Price Today

Gold-Silver Price Today

नई दिल्ली : Gold-Silver Price Today : सोने के दाम में तेजी बनी हुई है। अब सोने के दाम ऐतिहासिक स्तर पर पहुंच गए हैं और आज सोने की कीमतों में भारी उछाल देखने को मिला है। एक ही दिन में सोने की कीमतों में 900 रुपये से ज्यादा की तेजी देखी गई है, जिसके कारण सोने की कीमत अब तक के अपने रिकॉर्ड लेवल पर पहुंच चुकी है और इसके साथ ही सोना अब 62000 रुपये प्रति 10 ग्राम के पार पहुंच गया है। इसके साथ ही चांदी की कीमत में भी भारी तेजी देखने को मिली है।

यह भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ वन विभाग में नियुक्ति का आदेश जारी, सहायक ग्रेड-3 के इतने पदों पर होगी नियुक्ति 

62 हजार के पार पहुंचा सोने का दाम

Gold-Silver Price Today :  वैश्विक बाजारों में मजबूत रुख के बीच राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में गुरुवार 4 मई को सोने का भाव में 900 रुपये से ज्यादा की तेजी आई। सोने के दाम आज 940 रुपये बढ़ गए। सोने के दाम में 940 रुपये के उछाल के साथ ही इसके दाम 62 हजार रुपये के पार हो गए हैं। अब प्रति 10 ग्राम सोने की कीमत 62,020 रुपये हो चुकी है। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी। वहीं पिछले कारोबारी सत्र में सोना 61,080 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था।

यह भी पढ़ें : हैवानियत की हदें पार, दूसरे मर्दों के साथ अपनी ही पत्नी से करवाता था ऐसा काम, खुद भी बनाता था वीडियो… 

चांदी की कीमत में भी आई तेजी

Gold-Silver Price Today :  इसके साथ ही चांदी की कीमतों में भी उछाल देखने को मिला है। चांदी की कीमत में 660 रुपये की तेजी आई है। इस तेजी के साथ ही अब चांदी के दाम 76,700 रुपये प्रति किलोग्राम हो गए हैं। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) सौमिल गांधी ने कहा, ‘‘अंतरराष्ट्रीय बाजार में कल रात की तेजी के बाद घरेलू बाजार में सोना रिकॉर्ड ऊंचाई को छू गया।’’

यह भी पढ़ें : Dream-11 : Dream-11 पर कैसे बनाते है टीम? यहां जानें आसान प्रक्रिया और कमाएं खूब सारे पैसे 

विदेशी बाजार में भी तेजी

Gold-Silver Price Today :  वहीं विदेशी बाजारों में सोना तेजी के साथ 2,039.50 डॉलर प्रति औंस हो गया, जबकि चांदी बढ़कर 25.50 डॉलर प्रति औंस पहुंच गयी। गांधी ने कहा कि मानक ब्याज दर में 25 आधार अंक (चौथाई प्रतिशत) की हालिया बढ़ोतरी के बाद अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा अगली बैठक से सख्त मौद्रिक नीति पर रोक लगाने के संकेत से डॉलर और बॉन्ड प्रतिफल में गिरावट आने के कारण गुरुवार को एशियाई कारोबारी घंटों में सोने की कीमतों में तेजी आई।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें