नई दिल्ली: यदि आप एक इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने की योजना बना रहे हैं, तो आप इसके लिए कुछ ज्यादा पैसा देने के लिए तैयार रहिये। 1 जून से, दोपहिया इलेक्ट्रिक गाड़ियां महंगी हो जाएंगी। (Subsidy back on E-vehicles) इसका कारण है कि सरकार ने दोपहिया इलेक्ट्रिक गाड़ियों पर दी जा रही सब्सिडी में कटौती कर दी है। यह कटौती 1 जून या उसके बाद रजिस्टर्ड इलेक्ट्रिक दोपहिया गाड़ियों पर लागू होगी।
कर्मचारियों की हड़ताल से बिगड़े हालात, आज स्नातक की परीक्षाओं पर लिया जाएगा फैसला
भारी उद्योग मंत्रालय के नोटिफिकेशन के अनुसार फास्टर एडॉप्शन ऑफ मैन्युफैक्चरिंग इलेक्ट्रिक एंड हाइब्रिड वीकल्स इन इंडिया यानी FAME-II योजना के तहत इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए 1 जून से अधिकतम सब्सिडी इलेक्ट्रिक के एक्स-मार्केट मूल्य के मौजूदा 40% से घटकर 15% हो जाएगी। इसके अलावा सब्सिडी मौजूदा 15,000 रुपये के बजाय ईवी की बैटरी क्षमता के प्रति किलोवाट घंटा 10,000 रुपये होगी।
विधानसभा चुनाव से पहले सरकार ने जनता को दिया बड़ा तोहफा, माफ होगा बिजली बिल
इसका मतलब है कि गाड़ी में बैटरी क्षमता पर 10,000 प्रति kWh की दर से सब्सिडी की पेशकश की जाएगी। (Subsidy back on E-vehicles) FAME-II प्रोत्साहन का लाभ उठाने के लिए मैन्युफैक्चरर के लिए एक स्कूटर की अधिकतम एक्स-फैक्टरी कीमत 1.50 लाख होनी चाहिए।