बेंगलुरू, 29 नवंबर (भाषा) बेंगलुरू में पट्टे पर संपत्ति देने के बाजार में 2021 के अंत तक मजबूत पुनरुद्धार की उम्मीद है और यह बाजार करीब एक करोड़ वर्ग फुट का हो जाएगा।
संपत्ति सलाहकार कंपनी जेएलएल ने सोमवार को एक बयान में कहा कि शहर में यह बाजार 2017-2018 के स्तर पर पहुंचने के करीब है।
पिछले दो महीनों (सितंबर-अक्टूबर) में शहर में करीब 30 लाख वर्ग फुट क्षेत्र पट्टे पर दिये गये हैं, जो 2021 में अब तक सबसे ज्यादा है।
इस साल अब तक लगभग 72 लाख वर्ग फुट क्षेत्र पट्टे पर दिए जाने के साथ देश में इस क्षेत्र में बेंगलुरु का दबदबा कायम है।
भाषा अजय प्रणव रमण
रमण
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
क्रिसमस के अवसर पर शेयर, मुद्रा, जिंस बाजार बंद
2 hours agoसेनोर्स फार्मा के आईपीओ को मिला 93.69 गुना अभिदान
13 hours ago