बकरीद के अवसर पर बंद रहे शेयर बाजार

बकरीद के अवसर पर बंद रहे शेयर बाजार

बकरीद के अवसर पर बंद रहे शेयर बाजार
Modified Date: June 29, 2023 / 10:20 am IST
Published Date: June 29, 2023 10:20 am IST

मुंबई, 29 जून (भाषा) देश के प्रमुख शेयर बाजार बीएसई और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) बृहस्पतिवार को ईद-उल-अजहा या बकरीद के अवसर पर बंद रहे।

महाराष्ट्र सरकार ने बकरीद के अवसर पर 29 जून को सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की है। उसे ध्यान में रखते हुए दोनों शेयर बाजारों में कारोबार बंद रखने का फैसला किया गया है।

बुधवार को शेयर बाजार अब तक की रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुए थे। बीएसई का सेंसेक्स 499.39 अंक यानी 0.79 प्रतिशत बढ़कर 63,915.42 अंक के अपने उच्चतम स्तर पर बंद हुआ। एनएसई का निफ्टी भी 154.70 अंक यानी 0.82 प्रतिशत चढ़कर 18,972.10 अंक की रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुआ था।

 ⁠

शुक्रवार को सामान्य कारोबारी दिनों की तरह इन बाजारों में कारोबार होगा।

भाषा प्रेम प्रेम

प्रेम


लेखक के बारे में