मौद्रिक समीक्षा बैठक के नतीजों से पहले शेयर बाजारों में उतार-चढ़ाव

मौद्रिक समीक्षा बैठक के नतीजों से पहले शेयर बाजारों में उतार-चढ़ाव

  •  
  • Publish Date - April 8, 2022 / 10:08 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:18 PM IST

मुंबई, आठ अप्रैल (भाषा) भारतीय रिजर्व बैंक की मौद्रिक समीक्षा बैठक के नतीजों से पहले शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में शेयर बाजारों में उतार-चढ़ाव का रुख रहा। विप्रो, टाटा स्टील और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर मामूली लाभ में थे।

बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 262 अंक चढ़ने के बाद नीचे आया। बाद में यह 7.57 अंक के मामूली लाभ के साथ 59,042.52 अंक पर कारोबार कर रहा था।

इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 9.65 अंक की मामूली बढ़त के साथ 17,649.20 अंक पर था।

सेंसेक्स के 30 शेयर रिलायंस इंडस्ट्रीज, टाटा स्टील, टाइटन, डॉ. रेड्डीज और विप्रो मामूली लाभ में थे। वहीं दूसरी ओर टेक महिंद्रा, एनटीपीसी, एचडीएफसी बैंक और एचडीएफसी नुकसान में कारोबार कर रहे थे।

भाषा अजय अजय

अजय