Ethanol Prices: एथेनॉल की कीमत में बढ़ोतरी की खबर के बीच शेयर बाजार में तेजी, इन स्टॉक्स हुए गुलजार, निवेशकों ने कमाया जमकर पैसा

एथेनॉल की कीमत में बढ़ोतरी की खबर के बीच शेयर बाजार में तेजी, Stock market rises amid news of hike in ethanol price

  •  
  • Publish Date - January 16, 2025 / 02:14 PM IST,
    Updated On - January 16, 2025 / 02:51 PM IST

नई दिल्लीः Ethanol Prices एथनॉल बनाने वाले वाली कंपनियों के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है। केंद्र की मोदी सरकार बी-हैवी मोलासेस से बने एथेनॉल में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी कर सकती है। वहीं गन्ने के जूस से बने एथनॉल के दाम मे 1.5 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी संभव है। दरअसल, पीएम मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय कैबिनेट की बैठक हो रही है। इसमें यह फैसला लिया जा सकता है। सूत्रों की मानें तो B हैवी मोलासेज के दाम 60.73 रुपए प्रत लीटर से बढ़कर 62.55 रुपए प्रति लीटर होना संभव है। केन जूस के दाम में 1.31 रुपए की बढ़ोतरी संभव है। केन जूस के दाम 65.61 रुपए प्रति लीटर से बढ़कर 66.92 रुपए प्रति लीटर किए जा सकते हैं। C हैवी मोलासेज के दाम में 6.87 रुपए प्रकि लीटर बढ़ोतरी संभव है। C हैवी मोलासेज के दाम 49.41 रुपए प्रति लीटर से बढ़कर 56.28 प्रति लीटर होना संभव है।

Read More : Attack on saif ali khan latest Update: अभिनेता सैफ अली खान पर हमला करने वाला आरोपी की हुई पहचान, पुलिस ने बताया किस इरादा से घुसा था घर में  

एथेनॉल ब्लेंडिंग का लक्ष्य 20 फीसदी तक ले जाने का लक्ष्य

Ethanol Prices साल 2025-26 तक पेट्रोल में एथेनॉल ब्लेंडिंग को बढ़ाकर 20 फीसदी तक ले जाने का लक्ष्य है जो फिलहाल 15.83 फीसदी पर है। सूत्रों के मुताबिक ही खबर मिली है कि हर एक लीटर पर 6 रुपये 87 पैसे के इंसेंटिव को रेगुलराइज किया जा सकता है। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी भी कह चुके हैं कि अगले 2 साल में पेट्रोल में एथेनॉल ब्लेंडिंग को बढ़ाकर पूरे 20 फीसदी कर दिया जाएगा।

Read More : Road Closed: राजधानी के लोगों के लिए जरूरी खबर.. अगले 5 दिनों तक बंद रहेगी ये सड़क, इस वजह से लिया गया बड़ा फैसला

किन शुगर स्टॉक्स में तेजी

इस खबर के दम पर धामपुर शुगर मिल्स लिमिटेड (5.63 परसेंट ऊपर), मगध शुगर एंड एनर्जी लिमिटेड (5.42 परसेंट ऊपर), द्वारिकेश शुगर इंडस्ट्रीज लिमिटेड (5.16 परसेंट ऊपर), उत्तम शुगर मिल्स लिमिटेड (4.97 परसेंट ऊपर), दावणगेरे शुगर कंपनी लिमिटेड (4.73 परसेंट ऊपर), डालमिया भारत शुगर एंड इंडस्ट्रीज लिमिटेड (4.67 परसेंट ऊपर), श्री रेणुका शुगर्स लिमिटेड (4.10 परसेंट ऊपर), राणा शुगर्स लिमिटेड (3.97 परसेंट ऊपर), बजाज हिंदुस्तान शुगर लिमिटेड (3.87 परसेंट ऊपर), मवाना शुगर्स लिमिटेड (3.84 परसेंट ऊपर), त्रिवेणी इंजीनियरिंग एंड इंडस्ट्रीज लिमिटेड (2.73 परसेंट ऊपर) और कई दूसरी शुगर कंपनियों के स्टॉक्स में उछाल देखा जा रहा है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

एथेनॉल की कीमत में बढ़ोतरी का क्या प्रभाव पड़ेगा?

एथेनॉल की कीमतों में बढ़ोतरी से एथेनॉल बनाने वाली कंपनियों के लिए लाभ की संभावना बढ़ सकती है। इसके अलावा, पेट्रोल में एथेनॉल ब्लेंडिंग बढ़ाने का लक्ष्य तय होने से एथेनॉल की मांग में इजाफा हो सकता है, जिससे संबंधित कंपनियों के शेयरों में तेजी आ सकती है।

केंद्र सरकार ने एथेनॉल की कीमतों में कितनी बढ़ोतरी की योजना बनाई है?

केंद्र सरकार बी-हैवी मोलासेस से बने एथेनॉल के दाम में 2 रुपये प्रति लीटर और गन्ने के जूस से बने एथेनॉल के दाम में 1.5 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी करने पर विचार कर रही है।

एथेनॉल ब्लेंडिंग का लक्ष्य क्या है?

भारत सरकार का लक्ष्य 2025-26 तक पेट्रोल में एथेनॉल ब्लेंडिंग को बढ़ाकर 20% तक पहुंचाने का है। फिलहाल यह 15.83% पर है।

शुगर कंपनियों के शेयरों में क्यों तेजी आई है?

एथेनॉल की कीमतों में संभावित बढ़ोतरी और सरकार के एथेनॉल ब्लेंडिंग को बढ़ाने के लक्ष्य के कारण शुगर कंपनियों के शेयरों में तेजी आई है। इस कारण से कई प्रमुख शुगर कंपनियों के स्टॉक्स में उछाल देखा गया है।

किस-किस शुगर कंपनी के शेयर में तेजी आई है?

धामपुर शुगर मिल्स, मगध शुगर एंड एनर्जी, द्वारिकेश शुगर इंडस्ट्रीज और बजाज हिंदुस्तान शुगर जैसे प्रमुख शुगर कंपनियों के शेयरों में तेजी देखी जा रही है।