मजबूत शुरुआत के बाद गिरा शेयर बाजार, सेंसेक्स में 345.56 अंक की गिरावट
मजबूत शुरुआत के बाद गिरा शेयर बाजार, सेंसेक्स में 345.56 अंक की गिरावट
मुंबई। रुपए में कमजोरी और एशियाई बाजारों से मिले-जुले संकेतों के बीच सोमवार को भारतीय शेयर बाजार ने मजबूत शुरूआत के बाद अपनी बढ़त गंवा दी। कारोबार खत्म हुआ तो सेंसेक्स 345.56 अंक गिरावट के साथ 34812.99 पर बंद हुआ। जबकि निफ्टी 23 अंक बढ़कर 10,608 बंद हुआ।
कारोबार के दौरान मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में तेजी नजर आई। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.53 फीसदी बढ़ा जबकि निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 0.33 फीसदी चढ़ा है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.35 फीसदी की बढ़त के साथ रहा।
यह भी पढ़ें : LIVE Blog: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के पहले चरण की 10 सीटों पर मतदान खत्म, सुबह 7 से 3 बजे तक हुई वोटिंग
कारोबारी सत्र के दौरान टॉप गेनर्स में टाइटन कंपनी, सिप्ला, टेक महिंद्रा, भारती एयरटेल, इंडसइंड बैंक और टॉप लूजर्स में एचपीसीएल, टाटा मोटर्स, बीपीसीएल, आईओसी, हीरो मोटोकॉर्प के शेयर्स रहे।

Facebook



