व्यापार मेले में ‘भारत का शेयर बाजार’ मंडप ने स्वर्ण पदक जीता

व्यापार मेले में ‘भारत का शेयर बाजार’ मंडप ने स्वर्ण पदक जीता

  •  
  • Publish Date - November 29, 2024 / 08:14 PM IST,
    Updated On - November 29, 2024 / 08:14 PM IST

नयी दिल्ली, 29 नवंबर (भाषा) राष्ट्रीय राजधानी में आयोजित 43वें भारतीय अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला-2024 में ‘भारत का शेयर बाजार’ मंडप ने सार्वजनिक संचार और सूचना प्रसार की श्रेणी के अंतर्गत स्वर्ण पदक जीता है।

भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने शुक्रवार को कहा कि उसने निवेशक जागरूकता फैलाने के अपने प्रयास के तहत शेयर बाजारों, डिपॉजिटरी और म्यूचुअल फंड उद्योग निकाय एम्फी के सहयोग से 14-27 नवंबर, 2024 तक आयोजित भारतीय अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले (आईआईटीएफ) में मंडप की मेजबानी की।

शेयर बाजार नियामक ने बयान में कहा कि 14 दिवसीय कार्यक्रम के दौरान मंडप में निवेशकों को शिक्षित करने और उनके बारे में जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से बाजार विशेषज्ञों के वार्ता कार्यक्रम, नाटक और कठपुतली कार्यक्रम जैसी कई आकर्षक गतिविधियां आयोजित की गयीं

इन गतिविधियों ने जनता को अवैध धन जुटाने की योजनाओं और ऑनलाइन निवेश घोटालों के प्रति आगाह भी किया गया।

भाषा अनुराग रमण

रमण