स्टर्लिंग विल्सन रिन्यूएबल एनर्जी के प्रवर्तकों ने 7.14 प्रतिशत हिस्सेदारी बेची |

स्टर्लिंग विल्सन रिन्यूएबल एनर्जी के प्रवर्तकों ने 7.14 प्रतिशत हिस्सेदारी बेची

स्टर्लिंग विल्सन रिन्यूएबल एनर्जी के प्रवर्तकों ने 7.14 प्रतिशत हिस्सेदारी बेची

:   Modified Date:  September 27, 2024 / 09:58 PM IST, Published Date : September 27, 2024/9:58 pm IST

नयी दिल्ली, 27 सितंबर (भाषा) स्टर्लिंग एंड विल्सन रिन्यूएबल एनर्जी के प्रवर्तकों- शापूरजी पालोनजी और खुर्शीद यजदी दारूवाला ने शुक्रवार को खुले बाजार में लेनदेन के जरिए कंपनी में 7.14 फीसदी हिस्सेदारी 1,040 करोड़ रुपये में बेच दी।

एनएसई पर उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, शापूरजी पालोनजी एंड कंपनी प्राइवेट लिमिटेड ने स्टर्लिंग एंड विल्सन रिन्यूएबल एनर्जी (एसडब्ल्यूसोलर) में 1.35 करोड़ शेयर बेचे, जो 5.78 प्रतिशत हिस्सेदारी के बराबर हैं।

इसके अलावा, खुर्शीद यजदी दारूवाला ने सौर ईपीसी (इंजीनियरिंग, खरीद और निर्माण) समाधान प्रदाता कंपनी में 31.50 लाख शेयर यानी 1.35 प्रतिशत हिस्सेदारी बेची।

शेयरों का निपटान 623.28-630.01 रुपये प्रति शेयर के मूल्य दायरे में किया गया, जिससे संयुक्त सौदे का मूल्य 1,039.88 करोड़ रुपये हो गया।

सौदे के बाद, एसडब्ल्यूसोलर में शापूरजी पालोनजी एंड कंपनी की हिस्सेदारी 12.73 प्रतिशत से घटकर 6.95 प्रतिशत हो गई है, जबकि दारूवाला की हिस्सेदारी 1.48 प्रतिशत से घटकर 0.13 प्रतिशत हो गई है।

इसके अलावा, प्रवर्तक और प्रवर्तक समूह की संयुक्त शेयरधारिता 52.91 प्रतिशत से घटकर 45.77 प्रतिशत रह गई है।

एनएसई के आंकड़ों के अनुसार, दूसरी ओर, मॉर्गन स्टेनली, सोसाइटी जेनरल और सिटीग्रुप ग्लोबल मार्केट्स मॉरीशस ने एसडब्ल्यूसोलर में 66 लाख शेयर या 2.83 प्रतिशत का अधिग्रहण किया।

शेयरों को 623 रुपये प्रति शेयर की औसत कीमत पर खरीदा गया, जिससे कुल मूल्य 411.18 करोड़ रुपये हो गया।

भाषा अनुराग पाण्डेय

पाण्डेय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers