भोपाल। मध्य प्रदेश सरकार ने आज बड़ा दावा करते हुए कहा है कि प्रदेश की 99% ग्राम पंचायतों में श्रमिकों को रोजगार दिया गया है। सरकार द्वारा जारी किए गए प्रेस नोट में बताया गया है कि मनरेगा के तहत प्रदेश के 22 लाख 86 हजार श्रमिकों को रोजगार दिया गया है।
ये भी पढ़ें: प्रदेश में आज 5 मरीज हुए डिस्चार्ज, 40 नए कोरोना पॉ…
वहीं इसमें यह भी बताया गया है कि मजदूरी के लिए 829 करोड़ रुपए का भुगतान किया गया है। इसके पहले आज ही सरकार के मुखिया शिवराज सिंह ने कहा है कि 16 अप्रैल से 25 मई तक 15 लाख किसानों से 114 लाख 17 हजार मीट्रिक टन गेंहू यानि 11 करोड़ 47 लाख क्विंटल गेहूं का उपार्जन किया गया।
ये भी पढ़ें: कोरोना काल में बदलेगी पुलिसकर्मियों की ‘कैप’, गृहमं…