अब बेटियों के पिता हो जाएं टेंशन फ्री, इस सरकारी योजना के तहत बैंक देगा 15 लाख रुपए! यहां जानिए डिटेल

SBI Sukanya Samriddhi Account: स्टेट बैंक द्वारा बेटियों को सुकन्या समृद्धि योजना के तहत 15 लाख का फायदा दिया जा रहा है।

  •  
  • Publish Date - November 7, 2022 / 04:56 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:24 PM IST

SBI Sukanya Samriddhi Account: यदि आप SBI बैंक के ग्राहक हैं तो आपके लिए बड़ी खुशखबरी है। दरअसल, बैंक अपने ग्राहकों को सुकन्या समृद्धि योजना की सुविधा दे रहा है। जिसमें मात्र 250 रुपए जमा करके आप अपनी बेटी को लखपति बना सकते हैं। इसकी जानकारी बैंक ने खुद ट्वीट करके अपने ग्राहकों को दी है।

SBI Sukanya Samriddhi Account: इस सरकारी स्कीम में आपकी गारंटीड इनकम होती रहेगी। इसके साथ ही आपको टैक्स में छूट का भी फायदा मिलेगा। यह स्कीम खास गर्ल चाइल्ड के लिए है। लड़कियों के भविष्य को सुरक्षित रखने के लिए इस स्कीम की सुविधा सरकार की ओर से दी जाती है।

SBI Sukanya Samriddhi Account: इसके अलावा सरकार इस समय सुकन्या समृद्धि स्कीम पर 7.6 फीसदी की दर से ब्याज का फायदा दे रही है। इसके अलावा आप 2 बेटियों के लिए यह स्कीम ले सकते हैं। वहीं, अगर पहली बेटी होने के बाद में जुड़वा दो और बेटियां होती हैं तो इस स्थिति में तीनों बेटियों को इस सरकारी स्कीम का फायदा मिलेगा।

आप मिनिमम 250 रुपये के डिपॉजिट से इस स्कीम को शुरू कर सकते हैं। इसके अलावा आपको एक फाइनेंशियल ईयर में अधिकतम डेढ़ लाख रुपये जमा करने होते हैं।

आप इस खाते को अधिकतम 15 साल के लिए ओपन करा सकते हैं। अगर आप इस स्कीम की किश्तों को समय पर जमा नहीं करते हैं तो आपको 50 रुपये पेनाल्टी के रूप में देने होंगे।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक