नयी दिल्ली, सात जनवरी (भाषा) स्टैंडर्ड ग्लास लाइनिंग टेक्नोलॉजी लिमिटेड के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को शेयर बिक्री के दूसरे दिन मंगलवार तक 34.82 गुना अभिदान मिला।
एनएसई के पास उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, आईपीओ को 2,08,29,567 शेयरों की पेशकश के मुकाबले 72,53,55,782 शेयरों के लिए बोलियां मिलीं।
गैर-संस्थागत निवेशकों के हिस्से को 78.14 गुना अभिदान मिला, जबकि खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों (आरआईआई) के हिस्से को 32.83 गुना अभिदान मिला। पात्र संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) की श्रेणी को 4.69 गुना अभिदान मिला।
स्टैंडर्ड ग्लास लाइनिंग टेक्नोलॉजी ने शुक्रवार को एंकर निवेशकों से 123 करोड़ रुपये जुटाए हैं।
इस निर्गम का मूल्य दायरा 133-140 रुपये प्रति शेयर है।
कंपनी नए निर्गम से प्राप्त 130 करोड़ रुपये का इस्तेमाल कर्ज चुकाने और 30 करोड़ रुपये का इस्तेमाल पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी कंपनी एस2 इंजीनियरिंग इंडस्ट्री में निवेश के लिए करेगी।
कंपनी के शेयर बीएसई और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) में सूचीबद्ध होंगे।
भाषा राजेश राजेश अजय
अजय