अल्ट्राटेक के इंडिया सीमेंट्स का अधिग्रहण पूरा करने के बाद श्रीनिवासन ने प्रबंध निदेशक का पद छोड़ा

अल्ट्राटेक के इंडिया सीमेंट्स का अधिग्रहण पूरा करने के बाद श्रीनिवासन ने प्रबंध निदेशक का पद छोड़ा

  •  
  • Publish Date - December 25, 2024 / 07:26 PM IST,
    Updated On - December 25, 2024 / 07:26 PM IST

नयी दिल्ली, 25 दिसंबर (भाषा) अग्रणी सीमेंट निर्माता अल्ट्राटेक ने इंडिया सीमेंट्स लिमिटेड में प्रवर्तकों की 32.72 प्रतिशत हिस्सेदारी का अधिग्रहण पूरा कर लिया है। इसके बाद एन श्रीनिवासन और अन्य प्रवर्तक दक्षिण भारत की इस सीमेंट कंपनी से हट गए हैं।

आदित्य बिड़ला समूह की कंपनी ने इंडिया सीमेंट्स लिमिटेड (आईसीएल) के 10.13 करोड़ इक्विटी शेयरों का अधिग्रहण पूरा कर लिया है, जो कंपनी की इक्विटी शेयर पूंजी का 32.72 प्रतिशत है।

अल्ट्राटेक ने मंगलवार रात शेयर बाजार को दी सूचना में कहा, “इसके साथ ही आईसीएल की इक्विटी शेयर पूंजी के 7.05 करोड़ इक्विटी शेयरों (22.77 प्रतिशत) की मौजूदा हिस्सेदारी के साथ, कंपनी की हिस्सेदारी बढ़कर 17.19 करोड़ इक्विटी शेयर हो गई है, जो आईसीएल की इक्विटी शेयर पूंजी का 55.49 प्रतिशत है।”

उसने कहा कि परिणामस्वरूप, आईसीएल 24 दिसंबर, 2024 से ‘कंपनी की अनुषंगी इकाई बन गई है।’

आईसीएल ने बताया कि लेन-देन पूरा होने के बाद तथा कंपनी पर मौजूदा प्रवर्तकों का नियंत्रण समाप्त होने के कारण एन श्रीनिवासन ने बुधवार को वाइस चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक के पद से इस्तीफा दे दिया है।

आईसीएल ने बताया कि इसके अलावा, श्रीनिवासन की बेटी रूपा गुरुनाथ, पत्नी चित्रा श्रीनिवासन और वी एम मोहन ने भी कंपनी के निदेशक मंडल से इस्तीफा दे दिया है।

आईसीएल ने कहा, “इसके अलावा, 24 दिसंबर 2024 को लेन-देन की समाप्ति के बाद अल्ट्राटेक ने कंपनी का एकमात्र नियंत्रण हासिल कर लिया है और एलओडीआर विनियमों के अनुसार कंपनी का प्रवर्तक बन गई है।”

भाषा अनुराग अजय

अजय