नयी दिल्ली, 11 अक्टूबर (भाषा) सरकार ने वाणिज्य विभाग में अतिरिक्त सचिव एल सत्य श्रीनिवास को सार्वजनिक खरीद पोर्टल गवर्नमेंट ई-मार्केटप्लेस (जीईएम) के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) का अतिरिक्त प्रभार दिया है।
सरकारी ई मार्केटप्लेस के पिछले सीईओ पी के सिंह को नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय में सचिव नियुक्त किया गया है। इस वजह से यह अतिरिक्त प्रभार दिया गया।
श्रीनिवास भारतीय राजस्व सेवा (सीमा शुल्क और अप्रत्यक्ष कर) के 1991 बैच के अधिकारी हैं।
जीईएम ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘हम भारत सरकार के वाणिज्य विभाग के अतिरिक्त सचिव एल सत्य श्रीनिवास को अतिरिक्त प्रभार पर सरकारी ई मार्केटप्लेस के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) के रूप में नियुक्त करने की घोषणा करते हुए सम्मानित महसूस कर रहे हैं।’’
भाषा पाण्डेय अजय
अजय