कोलंबो, 21 दिसंबर (भाषा) श्रीलंका के वित्त मंत्रालय ने शनिवार को यहां कहा कि आधिकारिक तौर पर ऋण चूक की स्थिति खत्म हो गई है। गौरतलब है कि हांगकांग स्थित फिच रेटिंग्स ने श्रीलंका की क्रेडिट रेटिंग को उन्नत कर दिया है।
फिच ने शुक्रवार को श्रीलंका की दीर्घकालिक ऋण चूक रेटिंग को ‘सीसीसी ऋणात्मक’ से उन्नत करके ‘सीसीसी धनात्मक’ कर दिया है। रेटिंग एजेंसी ने कहा कि स्थानीय मुद्रा ऋण पर एक और चूक का जोखिम अंतरराष्ट्रीय संप्रभु बॉन्ड पुनर्गठन के पूरा होने और व्यापक आर्थिक संकेतकों के बेहतर पूर्वानुमान के कारण कम हो गया है।
वित्त मंत्रालय के एक शीर्ष नौकरशाह महिंदा सिरीवर्धना ने एक बयान में कहा कि 20 दिसंबर श्रीलंका की आर्थिक सुधार प्रक्रिया में एक प्रमुख मील का पत्थर था, क्योंकि श्रीलंका आधिकारिक तौर पर संप्रभु चूक से बाहर निकल गया।
भाषा पाण्डेय
पाण्डेय