श्रीलंका ने राकेश रमनलाल शाह को गुजरात में मानद वाणिज्यदूत नियुक्त किया

श्रीलंका ने राकेश रमनलाल शाह को गुजरात में मानद वाणिज्यदूत नियुक्त किया

  •  
  • Publish Date - July 8, 2024 / 10:02 PM IST,
    Updated On - July 8, 2024 / 10:02 PM IST

अहमदाबाद, आठ जुलाई (भाषा) श्रीलंका सरकार ने जीएसईसी लिमिटेड के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक राकेश रमनलाल शाह को अहमदाबाद में श्रीलंका का मानद वाणिज्यदूत नियुक्त किया है। वाणिज्यदूत के क्षेत्राधिकार में गुजरात शामिल होगा।

उच्चायोग ने बयान में कहा कि शाह को सोमवार को उच्चायुक्त क्षेनुका सेनेविरत्ने से नियुक्ति पत्र मिला।

इस पद का गठन व्यापार, निवेश और पर्यटन क्षमता के मद्देनजर गुजरात के साथ श्रीलंका के संबंधों को मजबूत करने के लिए किया गया है।

गुजरात ने भारत में अग्रणी उद्योगों, विशेष रूप से बंदरगाह विकास, बुनियादी ढांचे, नवीकरणीय ऊर्जा, आईसीटी, रसायन और पेट्रोरसायन, कृषि और खाद्य उत्पाद, स्टार्टअप, दवा और वस्त्र क्षेत्र में प्रतिष्ठा हासिल की है।

मानद वाणिज्यदूत को उनकी नियुक्ति पर बधाई देते हुए उच्चायुक्त सेनेविरत्ने ने गुजरात के साथ श्रीलंका के जुड़ाव को बढ़ाने के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि इस मकसद को पूरा करने में उच्चायोग की सहायता करने को शाह सबसे उपयुक्त हैं।

शाह ने इस उद्देश्य को पाने के लिए मसौदा तैयार करके काम करने में अपना समर्थन देने का वचन दिया।

भाषा पाण्डेय अजय

अजय