स्पाइसजेट हज संचालन के लिए दो ए340 विमान पट्टे पर लेगी
स्पाइसजेट हज संचालन के लिए दो ए340 विमान पट्टे पर लेगी
नयी दिल्ली, 15 मार्च (भाषा) स्पाइसजेट हज के लिए चौड़े आकार के दो ए340 विमानों को पट्टे पर लेगी। कंपनी ने शुक्रवार को कहा कि ये विमान श्रीनगर और गुवाहाटी से संचालित किए जाएंगे।
हज संचालन का पहला चरण नौ मई को मदीना से शुरू होने वाला है। दोनों विमानों में 324-324 यात्री बैठ सकेंगे।
स्पाइसजेट ने कहा कि सात भारतीय शहरों- श्रीनगर, गया, गुवाहाटी, भोपाल, इंदौर, औरंगाबाद और विजयवाड़ा से उड़ानें संचालित होने वाली हैं।
पिछले साल स्पाइसजेट के हज परिचालन से 337 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ था।
स्पाइसजेट के पट्टा और कानून विभाग के प्रमुख चंदन सैंड ने कहा कि ए340 विमान को शामिल करने के लिए लीज समझौते को अंतिम रूप दे दिया गया है।
भाषा अनुराग
अनुराग

Facebook



