चेन्नई, 25 जनवरी (भाषा) घरेलू एयरलाइन स्पाइसजेट ने शनिवार को कहा कि वह प्रयागराज-चेन्नई और प्रयागराज-हैदराबाद के बीच सीधी उड़ान संपर्क शुरू करेगी। कंपनी ने कहा कि महाकुंभ उत्सव में भाग लेने के इच्छुक यात्रियों की सेवा करने के लिए यह फैसला लिया गया।
चेन्नई और हैदराबाद से प्रयागराज के लिए विशेष उड़ानें एक से 27 फरवरी तक संचालित की जाएंगी। प्रयागराज के लिए गुवाहाटी से ऐसी ही सेवाएं 11 से 28 फरवरी तक चलाई जाएंगी।
कंपनी ने एक बयान में कहा कि एयरलाइन दिल्ली, मुंबई, अहमदाबाद, जयपुर और बेंगलुरु से और अधिक उड़ानें जोड़कर प्रयागराज के लिए अपनी दैनिक सेवाओं को भी बढ़ाएगी।
स्पाइसजेट के मुख्य व्यवसाय अधिकारी देबोजो महर्षि ने कहा, ”स्पाइसजेट महाकुंभ के लिए प्रयागराज जाने वाले यात्रियों को निर्बाध संपर्क मुहैया कराने के लिए प्रतिबद्ध है। गुवाहाटी, चेन्नई और हैदराबाद से सीधी उड़ानों तथा दिल्ली, मुंबई, अहमदाबाद, जयपुर और बेंगलुरु से बढ़े हुए फेरों के साथ हमारा लक्ष्य देश भर के भक्तों के लिए यात्रा को सुविधाजनक और सुलभ बनाना है।”
भाषा पाण्डेय
पाण्डेय