स्पाइसजेट का मार्च तिमाही का मुनाफा छह गुना बढ़ाकर 119 करोड़ रुपये

स्पाइसजेट का मार्च तिमाही का मुनाफा छह गुना बढ़ाकर 119 करोड़ रुपये

स्पाइसजेट का मार्च तिमाही का मुनाफा छह गुना बढ़ाकर 119 करोड़ रुपये
Modified Date: July 15, 2024 / 08:52 pm IST
Published Date: July 15, 2024 8:52 pm IST

मुंबई, 15 जुलाई (भाषा) बजट एयरलाइन स्पाइसजेट का वित्त वर्ष 2023-24 की जनवरी-मार्च तिमाही का एकल मुनाफा छह गुना बढ़कर 119 करोड़ रुपये हो गया है। पिछले साल की इसी तिमाही में कंपनी ने 16.85 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था।

शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा कि समीक्षाधीन तिमाही के दौरान उसकी परिचालन आय 20 प्रतिशत घटकर 1,719.37 करोड़ रुपये रह गयी, जो 31 मार्च, 2023 को समाप्त वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में 2,144.85 करोड़ रुपये थी।

नियामकीय सूचना के अनुसार, पूरे वित्त वर्ष 2023-24 के लिए एयरलाइन ने 409.43 करोड़ रुपये का घाटा दर्ज किया, जबकि 2022-23 में उसे 1,503 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था।

 ⁠

दिसंबर तिमाही के लिए, स्पाइसजेट ने वित्त वर्ष 2022-23 के 106.82 करोड़ रुपये के मुनाफे के मुकाबले 301.45 करोड़ रुपये का घाटा दर्ज किया।

स्पाइसजेट के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक अजय सिंह ने बयान में कहा, ‘‘हम वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही में मजबूत वित्तीय प्रदर्शन की घोषणा करते हैं, जिसमें पिछले साल की समान तिमाही की तुलना में शुद्ध मुनाफा छह गुना बढ़कर 119 करोड़ रुपये हो गया। ये परिणाम परिचालन दक्षता बढ़ाने के हमारे अथक प्रयासों और कंपनी की किस्मत बदलने की हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाते हैं।’’

भाषा राजेश राजेश अजय

अजय


लेखक के बारे में