स्पाइसजेट को सितंबर तिमाही में 446 करोड़ रुपये का एकीकृत घाटा
स्पाइसजेट को सितंबर तिमाही में 446 करोड़ रुपये का एकीकृत घाटा
नयी दिल्ली, 12 दिसंबर (भाषा) आर्थिक संकट से घिरी विमानन कंपनी स्पाइसजेट का चालू वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही में एकीकृत घाटा कम होकर 446.09 करोड़ रुपये पर आ गया।
स्पाइसजेट ने मंगलवार को शेयर बाजार को दी गई सूचना में कहा कि कुल खर्चों में कटौती से उसके एकीकृत घाटे में कमी आई है।
जुलाई-सितंबर, 2023 की अवधि में कंपनी का एकीकृत घाटा 446.09 करोड़ रुपये रहा, जबकि एक साल पहले की समान अवधि में यह 829.98 करोड़ रुपये था।
बीती तिमाही के एकीकृत नतीजों में स्पाइसजेट की नौ अनुषंगियों के आंकड़े भी शामिल हैं।
इस तिमाही में कंपनी की कुल आय 1,725.81 करोड़ रुपये रही जो एक साल पहले की समान तिमाही में 2,101.79 करोड़ रुपये थी।
आलोच्य अवधि में कंपनी के कुल खर्चे भी घटकर 2,175.24 करोड़ रुपये रहे जबकि साल भर पहले यह आंकड़ा 2,935.02 करोड़ रुपये था।
एयरलाइन ने अलग से जारी बयान में कहा कि उसका बीती तिमाही में उसका शुद्ध घाटा 428 करोड़ रुपये रहा जबकि साल भर पहले उसे 835 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। हालांकि, एयरलाइन ने यह नहीं बताया कि यह घाटा एकल आधार पर है या एकीकृत आधार पर है।
स्पाइसजेट के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक अजय सिंह ने कहा, ‘‘विमानन उद्योग के लिए आमतौर पर चुनौतीपूर्ण साबित होने वाली सितंबर तिमाही में भी स्पाइसजेट लागत में कटौती वाले उपाय अपनाने और गतिशील बाजार परिस्थितियों के हिसाब से खुद को ढालने में लगी रही है।’’
भाषा प्रेम प्रेम अजय
अजय

Facebook



