नयी दिल्ली, 17 सितंबर (भाषा) स्पाइसजेट ने पात्र संस्थागत खरीदारों को शेयर बेचने के लिए न्यूनतम कीमत 64.79 रुपये प्रति शेयर तय की है। इस निर्गम के जरिये एयरलाइन 3,000 करोड़ रुपये तक जुटाना चाहती है।
पिछले हफ्ते, शेयरधारकों ने 3,000 करोड़ रुपये तक जुटाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी थी।
शुरुआती निर्गम से जुड़े दस्तावेज के अनुसार न्यूनतम कीमत 64.79 रुपये प्रति शेयर तय की गई है। बीएसई को सौंपे गए इस दस्तावेज के अनुसार न्यूनतम कीमत पर पांच प्रतिशत से अधिक की छूट नहीं दी जा सकती है।
शेयर केवल पात्र संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) को जारी किए जाएंगे।
एयरलाइन वित्तीय चुनौतियों, कानूनी लड़ाइयों और विमानों के खड़े होने सहित कई परेशानियों से जूझ रही है और परिचालन को पटरी पर लाने के लिए धन जुटाने की कोशिश कर रही है।
भाषा पाण्डेय रमण
रमण
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
अगले साल के लिए अपनी उम्मीदों को कुछ कम करें…
9 hours ago