स्पाइसजेट को प्रवर्तक अजय सिंह से 500 करोड़ रुपये का वित्तपोषण मिला
स्पाइसजेट को प्रवर्तक अजय सिंह से 500 करोड़ रुपये का वित्तपोषण मिला
नयी दिल्ली, 12 जुलाई (भाषा) एयरलाइन कंपनी स्पाइसजेट को अपने प्रवर्तक अजय सिंह से 500 करोड़ रुपये का वित्त पोषण मिला है। इस कदम से तमाम अड़चनों के बीच एयरलाइन को अपनी वित्तीय स्थिति मजबूत करने में मदद मिलेगी।
स्पाइसजेट ने बुधवार को बयान में कहा कि ताजा इक्विटी निवेश से उसे आपात ऋण सुविधा गारंटी योजना (ईसीएलजीएस) के तहत 206 करोड़ रुपये की अतिरिक्त कर्ज सुविधा लेने में मदद मिलेगी।
स्पाइसजेट के निदेशक मंडल ने बुधवार को नई पूंजी जुटाने के विकल्पों पर विचार किया।
बयान में कहा गया है कि कंपनी के प्रवर्तक वित्तीय स्थिति को मजबूत करने के लिए 500 करोड़ रुपये के वित्तपोषण की पेशकश की है। सिंह स्पाइसजेट के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक हैं।
उन्होंने कहा, ‘‘स्पाइसजेट का भविष्य काफी उज्ज्वल है और मैं इसे पूरी क्षमता हासिल करने में मदद देने को प्रतिबद्ध हूं।’’
भाषा अजय अजय रमण
रमण

Facebook



